संवाद सूत्र, बिंवार। जंगली जानवर से टकराने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है। राठ कोतवाली क्षेत्र के बरदा गांव निवासी 55 वर्षीय सरमन ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई 45 वर्षीय महेश अहिरवार शुक्रवार की शाम मसगांव गांव में एक त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
वहां से लौटते समय गुंदेला मोड़ के पास अचानक एक जंगली जानवर सामने से बाइक में आ टकराया। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया कि वह स्वयं चला रहा था और हेलमेट पहने हुए था। साथ बैठा चचेरा भाई महेश हेलमेट नहीं लगाए था। जिससे महेश के सिर में गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही कुछ देर में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी राठ में भर्ती कराया है और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों को स्वजन को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।