Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: रास्ते में जंगली जानवर के टकराने से दर्दनाक हादसा, बाइक पर सवार की मौत और चालक गंभीर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    बिंवार में एक दुखद घटना में जंगली जानवर से टकराकर दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। राठ कोतवाली क्षेत्र के बरदा गांव के निवासी सरमन और महेश अहिरवार एक त्रयोदशी कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी गुंदेला मोड़ के पास हादसा हुआ। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को मोर्चरी में रखवाया।

    Hero Image
    रास्ते में जंगली जानवर के टकराने से बाइक सवार की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बिंवार। जंगली जानवर से टकराने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है।  राठ कोतवाली क्षेत्र के बरदा गांव निवासी 55 वर्षीय सरमन ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई 45 वर्षीय महेश अहिरवार शुक्रवार की शाम मसगांव गांव में एक त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां से लौटते समय गुंदेला मोड़ के पास अचानक एक जंगली जानवर सामने से बाइक में आ टकराया। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    बताया कि वह स्वयं चला रहा था और हेलमेट पहने हुए था। साथ बैठा चचेरा भाई महेश हेलमेट नहीं लगाए था। जिससे महेश के सिर में गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही कुछ देर में मौत हो गई।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी राठ में भर्ती कराया है और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है।

    थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों को स्वजन को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं सूचना मिलने पर परिवार में मातम छा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner