दो जोन में बांटा कस्बा, 25 सेक्टर बनाए
खने के मकसद से मंगलवार को तहसील सभागार में मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह आइजीजोन एसके भगत त
दो जोन में बांटा कस्बा, 25 सेक्टर बनाए
संस, मौदहा : कस्बे में अमन चैन बरकरार रखने के मकसद से मंगलवार को तहसील सभागार में मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, आइजी जोन एसके भगत तथा जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने धर्मगुरुओं के अलावा समाजसेवी व शांति समितियों के सदस्यों के बीच विचार-विमर्श कर कस्बे में शांति कायम करने के लिए दो जोन में बांटकर 25 सेक्टर बनाए गए है। चेतावनी दी कि इंटरनेट मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट से बचने तथा किसी भी दशा में अफवाह फैलाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।
बीते शुक्रवार को कस्बे के एक समुदाय की दुकानें बंद किए जाने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया और अब नीचे स्तर तक वार्ड व मोहल्ला सुरक्षा समितियां बनाईं। मंडलायुक्त ने कहा कि कुछ शरारतीतत्व माहौल बिगड़ने का कार्य करते हैं उन पर भी नजर रखी जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं कस्बे को शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो जोनों में बांटने के साथ ही 25 सेक्टर बनाए गए हैं। इनमें 127 मोहल्ला वार्ड समितियों का गठन भी किया गया है। जिसमें जिलेस्तर के कई अधिकारियों को सेक्टरों में लगाया गया है। स्थानीय व बाहरी पुलिस भी इनके साथ मिल कर काम करेगी है। इसके बाद अधिकारियों का रूट मार्च हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।