Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नलकूप आपरेटर की मनमानी, गांव में नहीं आ रहा पानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 07:16 PM (IST)

    संसू पत्योरा गांव में लगे नलकूप में आपरेटर के न होने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत से ज

    Hero Image
    नलकूप आपरेटर की मनमानी, गांव में नहीं आ रहा पानी

    संसू, पत्योरा : गांव में लगे नलकूप में आपरेटर के न होने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। नलकूप में आपरेटर की तैनाती तो है लेकिन पानी कभी नहीं आता। जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि आपरेटर ने गांव के ही राकेश निषाद को नलकूप की चाभी दे रखी है। जो नलकूप का संचालन करता है। वहीं राकेश का कहना है कि नलकूप संचालन के लिए आपरेटर महीने के 2000 हजार रुपये देता था। पिछले दो महीने से वह पैसे भी नहीं दिए हैं। जिससे वह अब नलकूप का संचालन नहीं करता है। इससे गांव में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। गांव के ही बिन्दा तिवारी, सूरज व विटोला विश्वकर्मा ने बताया कि नलकूप न चलने से गांव पानी की किल्लत से जूझ रहा है। वहीं हैंडपंपों से पानी सही न आने के कारण और भी ज्यादा परेशानी हो रही है। गांव निवासी प्रेमसागर ने बताया कि बीते चार दिन से नलकूप नहीं चालू किया गया। जिससे गांव में पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। ग्रामीणों ने नलकूप समय से संचालन करवाने व आपरेटर की स्थाई ड्यूटी लगाने की मांग की है।