Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेपुर सरायमेदा में किशोरी मिली डेंगू पाजिटिव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Sep 2021 11:45 PM (IST)

    संवाद सूत्र कमालगंज क्षेत्र में बुखार से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने पांच टीमों को लगाकर पांच

    Hero Image
    राजेपुर सरायमेदा में किशोरी मिली डेंगू पाजिटिव

    संवाद सूत्र, कमालगंज : क्षेत्र में बुखार से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने पांच टीमों को लगाकर पांच गांव में कैंप लगाए। यहां टीम ने मेडिकल परीक्षण कर 293 मरीजों को दवा दी। राजेपुर सरायमेदा में एक किशोरी में डेंगू व एक युवती में टाइफाइड की पुष्टि हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम शनिवार को राजेपुर सरायमेदा गांव पहुंची। टीम ने 35 मरीजों को देख दवाइयां दीं। गांव में टीम ने दवा का छिड़काव कराया। लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने बताया कि गांव के 37 मरीजों की डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड की जांच की गई। 13 वर्षीय खिजरा को डेंगू व 18 वर्षीय मरियम को टाइफाइड की पुष्टि हुई। सीएचसी से लैब टेक्नीशियन संजीव कुमार ने वार्ड ब्वाय विमल के साथ कोठी गांव में कैंप लगाया। यहां टीम ने 30 मरीजों की मलेरिया, छह की डेंगू व आठ की टाइफाइड की जांच की। फार्मासिस्ट ने 82 मरीजों को दवाइयां दीं। पतौंजा गांव में लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने 20 मरीजों की डेंगू व मलेरिया की जांच की। पांच मरीजों की टाइफाइड जांच भी की गई। यहां 65 मरीजों को दवा बांटी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरारी की टीम ने गांव में ही कैंप लगाकर 66 मरीजों को दवाइयां बांटी। इसमें 31 मरीज बुखार से पीड़ित हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहानगंज के डा. विशिष्ट कटियार व फार्मासिस्ट दिनेश वर्मा ने गांव में कैंप लगाकर 45 मरीजों को दवाइयां दी। एलटी अमित ने 12 मरीजों की डेंगू व 16 की मलेरिया जांच की। बुखार पीड़ित युवती की मौत

    जासं, फर्रुखाबाद : बुखार से ग्रसित चल रही युवती की शनिवार शाम मौत हो गई। बताया गया कि युवती को कई दिनों से बुखार आ रहा था। हालांकि मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई।

    शहर के आवास विकास कालोनी में भी बुखार पहुंच गया। कालोनी निवासी 20 वर्षीय युवती की शनिवार शाम मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कालोनी के कई लोग बुखार से घिरे हैं। वह निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को मलेरिया टीम ने जांच कर कई घरों के कूलर से लार्वा पाया था। जिसे नष्ट कराया था।

    comedy show banner
    comedy show banner