Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वर्णिमा पांडेय मिस फेयरवेल व राज गौरव मिस्टर फेयरवेल चुने गए

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 06:38 PM (IST)

    स्वर्णिमा पांडेय मिस फेयरवेल व राज गौरव मिस्टर फेयरवेल चुने गए

    Hero Image
    स्वर्णिमा पांडेय मिस फेयरवेल व राज गौरव मिस्टर फेयरवेल चुने गए

    स्वर्णिमा पांडेय मिस फेयरवेल व राज गौरव मिस्टर फेयरवेल चुने गए

    फोटो संख्या - 09 एचएएम 04

    ----------------------------------

    - कुछेछा डिग्री कालेज में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी, रंगारंग कार्यक्रम

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य डा.वंदना ने की। जिसमें मिस फेयरवेल स्वर्णिमा पांडेय व मिस्टर फेयरवेल राज गौरव निषाद चुने गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रमों की रूपरेखा कालेज की प्राचार्य व डा.ज्ञानमाला सक्सेना के द्वारा प्रस्तुत की गई। जिसमें मुख्य रूप से मिस्टर एवं मिस फेयरवेल के चुनाव के साथ ही गायन, नृत्य, शायरी, मिमिक्री, कविता पाठ, गजल गायन आदि विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। होस्ट के रूप में जोहेब व स्वर्णिमा पांडेय ने प्रभावी मंच संचालन किया। मिस्टर एवं मिस फेयरवेल के लिए तीन राउंड में कार्यक्रम हुए। जिसमें वाक राउंड, टैलेंट राउंड, क्वेश्चन राउंड के तहत प्रतिभागियों को जज किया गया। क्वेश्चन राउंड में प्राचार्य डा.वंदना के द्वारा मेंटल स्मार्टनेस से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जज के रूप में डा.शिल्पी राय, डा.आलोक कुमार, डा.देवेंद्र नाथ गिरी ने मिस फेयरवेल स्वर्णिमा पांडेय व मिस्टर फेयरवेल राज गौरव निषाद को घोषित किया। कार्यक्रम में पायल गुप्ता, अदिति तिवारी, खुशबू प्रजापति, समीक्षा वर्मा, दिव्यांशी, निकिता हबीबा आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। स्वर्णिमा, इकरा, अंकिता निषाद ने मधुर गीत गाया। सर्वोच्च सोनी, उपेंद्र कुमार के द्वारा कविता पाठ किया गया। विपिन सिंह, जोहेब आदि ने शायरी प्रस्तुत की। प्राचार्य के द्वारा मिस्टर एवं मिस फेयरवेल को ताज पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा.विद्या सिंह, डा.पवन कुमार शर्मा, डा.संजय कुमार, डा.देवेश यादव, डा.मनीष कुमार, डा.बृजेश पाल आदि प्रध्यापक उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner