छेड़छाड़ के फर्जी मुकदमा में फंसाने की दे रहे थे धमकी, परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या
हमीरपुर जिले में दबंगों द्वारा परेशान किए जाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी से तंग आकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में परिवार ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवक को छेड़खानी के झूठे आरोप में फंसाया गया था।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर ।दबंगों के द्वारा परेशान व फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी से आहत होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अत्महत्या कर ली थी। मृतक के पिता ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और भगा दिया। जिस पर स्वजन ने शनिवार को एसपी डा.दीक्षा शर्मा से मिलकर सारी घटना की जानकारी दी।
जरिया थाना क्षेत्र के परछा गांव निवासी मृतक के पिता बीरबल के साथ तमाम लोग शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पिता बीरबल ने बताया कि नरेंद्र कुमार उसका इकलौता बेटा था। वह मेहनत मजदूरी व कृषि कार्य करके अपनी पत्नी व दो बच्चों का पेट पालता था। गांव के कुछ दंबग उसे कई दिनों से परेशान कर रूपये की मांग कर रहे थे।
दे रहे थे फर्जी छेड़खानी का मुकदमा लगाने की धमकी
रुपये न देने पर उसे फर्जी छेड़खानी का मुकदमा लगाने की धमकी दे रहे थे। बीती 10 जुलाई को बेटे के खिलाफ थाने में छेड़खानी की तहरीर दी थी। जिस पर जरिया पुलिस ने कार्रवाई कर दी। सरीला तहसील ने बेटी का जमानत कराकर घर लेकर आया तभी से बेटा मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और 17 जुलाई को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर सीएचसी लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।