भरुआ सुमेरपुर में डेंगू के छह मरीज और मिले
संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक पखवारे में डेंगू के
संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक पखवारे में डेंगू के छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग सजग नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बीमारी पैर पसारती जा रही हैं।
मवई जार में एक सप्ताह पूर्व तीन मरीज डेंगू बुखार से ग्रसित होने पर कानपुर में भर्ती कराया गया था। इसके बाद अब तीन लोगों को डेंगू से ग्रसित होने पर कानपुर में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान महेश कुमार शिवहरे ने बताया कि गांव के कल्ली पत्नी खलील, खुर्शीद पुत्र फखरुद्दीन, साकरा पत्नी फखरुद्दीन को डेंगू से ग्रसित होने पर कानपुर में भर्ती कराया गया है। इसके पूर्व गांव के संतराम यादव उसकी पत्नी एवं बहू को डेंगू से ग्रसित होने पर कानपुर में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद यह लोग ठीक है। उन्होंने बताया कि यह खुद बुखार से ग्रसित है। इसी तरह खडेहीजार के प्रधान प्रतिनिधि रामपाल यादव ने बताया कि गांव के 18 वर्षीय संदीप पुत्री लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा के पुत्र को डेंगू से ग्रसित होने पर कानपुर में भर्ती कराया गया है। इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इसी प्रकार मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले में दो लोग डेंगू से संक्रमित मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।