भाषण में शिवानी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका अव्वल
जागरण संवाददाता हमीरपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कालेज प्राचार्य डा. राजक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कालेज प्राचार्य डा. राजकुमार के संरक्षण में मतदाता भारतीय लोकतंत्र की ताकत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में नैंसी, आदित्य सिंह परिहार, दीक्षा सविता, शिखा चौहान, शिवानी सिंह चंदेल तथा मनीषा आदि प्रमुख थी। छात्राओं ने स्वरचित कविता के माध्यम से लोकतंत्र में मतदाता की क्या भूमिका होती है इस पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर निबंध तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं को लोकतंत्र में युवा मतदाता की भूमिका तथा उनके द्वारा लिए गए निर्णय पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कालेज में हुई भाषण प्रतियोगिता में शिवानी सिंह चंदेल ने प्रथम स्थान, शिखा चौहान ने द्वितीय व आदित्य सिंह परिहार ने तृतीय स्थान पाया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, निशा देवी द्वितीय तथा श्रद्धा तृतीय व शशि को संयुक्त रूप से मिला। कार्यक्रम का संचालन डा.शालिनी ने किया। इस मौके पर प्राध्यापक डा. सबा कौसर, डा.अशोक बाबू, धीरेंद्र चौहान, मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।