बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से बस्ती में छाया पेयजल संकट
संवाद सहयोगी मौदहा कुम्हरौड़ा मोहल्ला में प्यास बुझाने के लिए लोग दूर-दराज से पानी ढोने के

संवाद सहयोगी, मौदहा : कुम्हरौड़ा मोहल्ला में प्यास बुझाने के लिए लोग दूर-दराज से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं। बस्ती के िलए बनी पेयजल योजना बिजली कनेक्शन नहीं होने से संचालित नहीं हो सकी है। जबकि पाइप लाइन का विस्तार पूरा हो चुका है। नलकूप भी तैयार खड़े हैं।
कुम्हरौडा मोहल्ला आदर्श विद्यालय के पीछे पेयजल संकट दूर करने को नई पेयजल योजना तैयार हुई। नलकूल भी लग गए। पाइपलाइन का विस्तार हो गया लेकिन लोगों को पानी नहीं मिला। जल निगम के अवर अभियंता आबिद अली ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए विभाग में पैसा भी जमा कर दिया गया है लेकिन एक माह बाद भी कनेक्शन नहीं किया गया। मामले में बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जल निगम का पैसा जमा है। स्टीमेट बन चुका है। अब टेंडर प्रक्रिया होनी है। एक सप्ताह में पेयजल के लिए कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सबमर्सिबल भी 15 दिन से खराब
पूर्व में स्थापित किए गए दो सबमर्सिबल पंप 15 दिन से खराब चल रहे हैं। बस्ती के आसपास के हैंडपंप भी खराब हैं। मोहल्ला निवासी मुन्ना बाबू ने बताया कि 15 दिन से खराब पड़े लाला भैया के सामने लगा सबमर्सिबल नगर पालिका ठीक नहीं करा रही है। बिच्छू के काटने से बालिका की मौत
संस, राठ : जलालपुर के बसरिया गांव निवासी बीरबहादुर निषाद की 7 वर्षीय पुत्री काजल शनिवार दोपहर तीन बजे घर के अंदर खेल रही थी। तभी जहरीले बिच्छू ने उसे काट लिया। मासूम की रोने की आवाज पर स्वजन मौके पर पहुंचे और भाग रे बिच्छू को मार दिया। मासूम की हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वीर बहादुर निषाद ने बताया कि उसका एक पुत्र और दो पुत्रियां थी। जिसमें काजल मंझली पुत्री थी। संस ---------------------- मंदिर में हुआ रामायण पाठ बिवार : विकास खंड मुस्करा के बाधुर बुजुर्ग गांव के प्रधान अमरुद्दीन की देखरेख में गांव के लोगों ने बजरंग बली मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इसमें गांव के लोगों ने भी सहयोग किया। शनिवार की सुबह गांव के मंदिर में कन्याभोज का आयोजन भी कराया। उन्होंने हिदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। संसू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।