Hamirpur News: सर्राफा व्यापारी के घर लूट करने वाला 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार
हमीरपुर में सर्राफा व्यापारी के घर में हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश सचिन उर्फ शनी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लूटे गए सोने के जेवरात बरामद हुए हैं। इससे पहले पुलिस ने एक और बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। दिनदहाड़े सर्राफ व्यापारी के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले वांछित चल रहे 25 हजार के इनामिया बदमाश को पुलिस ने जेवरात सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। इससे पहले पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि सात जून को मियांपुरा मोहल्ला निवासी प्रमोद सर्राफ के घर में घुसकर दो नकाबपोश दस लाख रुपये के जेवरात लेकर भाग गए थे। एक बदमाश छत के रास्ते से भागा तो दूसरा बदमाश मेन गेट के रास्ते से भागा था। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।
सर्राफा व्यापारी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी डा.दीक्षा ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की थी। बताया कि फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया वांछित सचिन उर्फ शनी पुत्र गब्बर उर्फ मन्नू निवासी ग्राम बिजरारी थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को बस स्टैंड से नहर बाईपास मल्हौवा रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपित के पास से सोने की चार चूड़ी बरामद हुई है। आरोपित के ऊपर राठ सहित कुलपहाड़ थाने में मामले दर्ज हैं। पहले पुलिस ने मुस्करा थाने के बंधौली गांव निवासी राजेंद्र को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपित के पास से एक तमंचा, कारतूस और लूट का मंगलसूत्र बरामद किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।