Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात्विक जीवन ही सार्थक एवं सुखदायी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 06:11 PM (IST)

    संवाद सहयोगी राठ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री ...और पढ़ें

    Hero Image
    सात्विक जीवन ही सार्थक एवं सुखदायी

    संवाद सहयोगी, राठ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ।

    शाम को 2400 दीपकों के अग्नि स्थापना के साथ संकल्प दीप महायज्ञ संपन्न कराते हुए टोली नायक नमो नारायण पांडेय ने कहा यज्ञमय जीवन ही सार्थक एवं सुखदायी है। जिसमें मानव अपनी सुख-सुविधाओं को गौड़ मानते हुए अपने परिवार व समाज के लिए अधिकाधिक सुख-सुविधाएं देने का प्रयास करता है। इस अवसर पर 150 विद्यार्थियों के वेदारंभ, 24 व्यक्तियों के दीक्षा संस्कार तथा नामकरण भी सम्पन्न हुए। राम स्वरूप ब्रह्मचारी इंटर कालेज में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए डा. लक्ष्मण लाल त्रिपाठी, भोज राज राजपूत एवं हरि शंकर गुप्ता ने प्रेरणाप्रद उद्बोधन तथा संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। टोली के हरिशंकर, गायक रमेश तिवारी, वादक महेशचंद्र व राजेंद्र ने मानवता के उत्थान के लिए समर्पित लोक सेवी कार्यकर्ताओं, उपाचार्य बहन बेटियों का सत्कार्य अभिनंदन कराया। भरतपुरी महाराज, राम सजीवन यादव जिला पंचायत सदस्य, भानु खरे, प्रताप सिंह वयोवृद्ध स्वजन सतेंद्र प्रताप, रघुपति सिंह, सौरभ सिंह प्रमुख यजमान, दिनेश प्रताप सिंह सहित संयोजक मंडल को शांतिकुंज टोली नायक ने सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें