Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को पीटने के मामले में सदर कोतवाल लाइन हाजिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 11:18 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हमीरपुर सदर कोतवाली में एक महिला को पीटने के मामले में कोतवाल श्याम प्रता ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला को पीटने के मामले में सदर कोतवाल लाइन हाजिर

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सदर कोतवाली में एक महिला को पीटने के मामले में कोतवाल श्याम प्रताप पटेल का वीडियो वायरल हो गया था। एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी थी। गुरुवार देर रात एसपी ने सीओ की रिपोर्ट पर सदर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं, सदर कोतवाल का चार्ज विक्रमाजीत सिंह को सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल श्यामप्रताप पटेल को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। उधर, जरिया में तैनात कोतवाल विक्रमाजीत सिंह को सदर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है। बीते दिनों सदर कोतवाल श्यामप्रताप पटेल का महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसकी जांच एसपी ने सीओ सदर अनुराग सिंह को दी थी। सीओ द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने सदर कोतवाल एसपी पटेल को गुरुवार रात लाइन हाजिर कर दिया। सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि जरिया थाने की कमान महिला थानाध्यक्ष रीता सिंह को सौंपी गई है। इनके स्थान पर सुमेरपुर में तैनात संगीता सिंह को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है। थाना सिसोलर में तैनात विनोद कुमार को एसपी पीआरओ व मिथिलेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक सिसोलर बनाया गया है प्रभारी यूपी 112 ओम प्रकाश यादव को प्रभारी पैरवी सेल व केएन सिंह को प्रभारी यूपी 112 का चार्ज सौंपा गया।