Road Accident : पैदल चलने वाले भी सुरक्षित नहीं, हाईवे पर डंपर ने महिला को रौंद डाला
पुलिस ने चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है। शनिवार को डंफर कबरई की ओर जा रहा था। कस्बे में 132 केवी पावर हाउस के आगे निकलते ही यह अनियंत्रित हो गया। डंपर ने महिला को कुचल दिया।

हमीरपुर, जागरण ऑनलाइन टीम : कानपुर सागर हाईवे पर दोपहर करीब 2:45 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार, मोपेड सवार एवं ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए पैदल जा रही महिला को रौंद डाला। इसके बाद हाईवे किनारे खड्ड में चला गया। इस घटना में बाइक व मोपेड चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है। शनिवार को डंफर कबरई की ओर जा रहा था। कस्बे में 132 केवी पावर हाउस के आगे निकलते ही यह अनियंत्रित हो गया और कस्बे की ओर आ रही बाइक एवं मोपेड व सड़क किनारे खड़े ई- रिक्शा को टक्कर मारता हुआ सिर पर लकड़ी लेकर पैदल घर लौट रही महिला को रौंदता हुआ नीचे जा घुसा।
इस घटना में उंछा थोक निवासी बाइक सवार 35 वर्षीय रामसजीवन, मोपेड सवार 26 वर्षीय मंगल अनुरागी निवासी इमिलिया थोक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं रामसीजव सिलिंडर की सप्लाई करने जा रहा था। जबकि 55 वर्षीय सोमवती पत्नी गोपाल अनुरागी निवासी इमिलिया थोक की मौके पर ही मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।