Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन में हादसा, त्योहार का सामान लेने जा रहे तीन बाइक सवार को बोलेरों ने मारी टक्कर, छाया मातम

    By Anurag Mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    Hamirpur Road Accident हमीरपुर में रक्षाबंधन के लिए सामान खरीदने जा रहे तीन बाइक सवारों को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बिंवार थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के पास हुई।

    Hero Image
    बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। त्योहार का सामान खरीदने जा रहे तीन बाइक सवारों को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंवार थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक पर सवार तीन लोगों को बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। न्यूरिया गांव निवासी मंगल ने बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई कमल पुत्र हरिसिंह अपने दो मित्रों 19 वर्षीय कृष्ण पुत्र बृजेंद्र प्रजापति और 25 वर्षीय प्रदीप पुत्र गोरेलाल के साथ रक्षाबंधन के चलते सामान खरीदने गांव से इमिलिया जा रहे थे। तभी इमिलिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

    हादसे में कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कमल एवं प्रदीप दोनों की हालत गंभीर है। तीनों में से कोई भी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। वहीं इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डा.शिवजी गुप्ता ने बताया कि कृष्ण की मौत सीएचसी आने के पहले हो चुकी थी और कमल एवं प्रदीप की हालत नाजुक होने के चलते उच्च चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों ही गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कृष्ण के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।