बकाएदारों पर बिजली विभाग का शिकंजा, काटे 61 कनेक्शन
जागरण संवाददाता हमीरपुर बिजली बिलों की लाखों की बकाएदारी वसूलने के लिए बिजली विभाग के

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बिजली बिलों की लाखों की बकाएदारी वसूलने के लिए बिजली विभाग के द्वारा सघन अभियान चलाकर बकाएदारों के घर घर जाकर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के तहत दो दिन में 61 कनेक्शन काटे गए।
जिलेभर में करीब पांच करोड़ के आसपास की बिजली बिलों की बकाएदारी पड़ी हुई है। इस बकाएदारी को वसूलने के लिए अब विभाग के द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाकर बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोग बिजली का बिल जमा करें और विभाग नुकसान से बच सके। वहीं बीते दिन जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने भी बैठक कर सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों से दो दिन के अंदर बिजली बिल जमा करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार को अवर अभियंता नरेंद्र कुमार पाल की अगुवाई में अभियान चलाया गया। जिसमें कालपी चौराहा, गौरा देवी, पुराना यमुना घाट, रहुनियां धर्मशाला, हांथी दरवाजा, पशु चिकित्सालय समेत अन्य मोहल्लों में जाकर बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। इस अभियान के क्रम में मंगलवार को 10,07,542 रुपए की बकाएदारी के 33 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। वहीं बुधवार को 10,16,476 रुपए की बकाएदारी के 28 बिजली कनेक्शन काटे गए। टीम में कमलेश मधुरिया, लाइनमैन बृजेश, राकेश, गुड्डू खां, कंधी, कमलेश पांडेय, बालेंद्र, चंद्रप्रकाश साहू, मोहम्मद आजर, कुलदीप सिंह सेंगर, बंटी शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।