Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर अश्लील कमेंट करने वाले को पुलिस ने दबोचा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : फेसबुक पर दूसरे के नाम से फर्जी आइडी बना कर अश्लील वीडियो,

    फेसबुक पर अश्लील कमेंट करने वाले को पुलिस ने दबोचा

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : फेसबुक पर दूसरे के नाम से फर्जी आइडी बना कर अश्लील वीडियो, साम्प्रदायिक दंगा फैलाने वाले कमेंट करने वाले आरोपी को एसपी के आदेश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। जिसमें खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौदहा के हुसेनगंज निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र गुलाम रसूल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक सुंदरम ¨सह पुत्र अमर ¨सह के नाम से फेसबुक में फर्जी आइडी बना कर अश्लील वीडियो व भड़काऊ कमेंट करता था। रामायण व गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी कर रहा था। इसको लेकर मौदहा कस्बे के आम जनमानस में रोष व्याप्त था। विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजन ने 26 सितंबर को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से इसकी शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी संगल लाल मिश्रा को मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। टीम के प्रभारी ने रजत कुमार ¨सह, अनिल कुमार ¨सह व मुकुंद ¨सह निरंजन के साथ मिल कर बुधवार को आरोपी मोहम्मद अहमद को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वह मौदहा में साम्प्रदायिक दंगा कराना चाहता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।