'तमंचे वाली प्रेमिका' पर नहीं चलेगा अपहरण का मुकदमा, शादी में आया बड़ा रोड़ा
तमंचे वाली प्रेमिका पर अपहरण का मुकदमा नहीं चलेगा लेकिन विवाह समारोह के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद शादी में एक रोड़ा आ गया है।
हमीरपुर (जेएनएन)। तमंचे वाली प्रेमिका द्वारा प्रेमी को विवाह समारोह से अगवा करने के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बात शादी तक पहुंची लेकिन अब इसमें एक रोड़ा आ गया है। प्रेमी-प्रेमिका के समझौते की भनक लगते ही भवानीपुर गांव निवासी दुल्हन के परिवारीजन कोतवाली पहुंचे और विवाह समारोह में खर्च हुए धन की वापसी की मांग कर हंगामा कर दिया। देर रात तक दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते की कवायद चलती रही। पुलिस का कहना है कि बात नहीं बनी तो पुलिस अशोक को जेल भेजकर प्रेमिका को नारी निकेतन भेजा जाएगा।
मौदहा कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ङ्क्षसह के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका शादी को तैयार हो गए हैं। युवती पर लगा अपहरण का मुकदमा भी समाप्त कर दिया जाएगा। दुल्हन पक्ष शादी में खर्च हुई धनराशि की मांग पर अड़े हैं। अगर दोनों पक्षों में बात बनती है तो प्रेमी-प्रेमिका को छोड़ दिया जाएगा, नहीं तो अशोक पर मुकदमा दर्ज कर जेल व युवती को नारी निकेतन भेजा जाएगा।
तस्वीरों में देखें-यूपी की राजधानी में योगी का एक्शन
अशोक के बयान दर्ज
शनिवार को दोबारा पुलिस ने अशोक को कोर्ट में पेश किया। अशोक ने जज के सामने अपने बयान में बताया कि प्रेमिका ने उसका अपहरण नहीं किया। वह उसके साथ अपनी इच्छा से गया था। युवती निर्दोष है। हमारा आठ वर्षों से प्रेम संबंध है और उसी से शादी करूंगा।
तस्वीरों में देखें-चढ़ते सूरज की गर्मी से बढ़ते लोग
अपहरण का मुकदमा नहीं
अशोक के पिता ने युवती पर पुत्र के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जज के सामने अशोक ने जो बयान दिए उससे साफ हो गया कि युवती ने उसका अपहरण नहीं किया था। अब युवती के खिलाफ दर्ज अपहरण का मुकदमा खारिज कर दिया जाएगा।
16 मई से नहीं जला चूल्हा
भवानीपुर गांव निवासी दुल्हन के पिता ने कोतवाली में कहा कि 15 मई को बेटी की बरात आई थी। इस घटना के बाद परिवारीजन गुमसुम हैं। 16 मई से घर में खाना नहीं बना। परिवार के साथ मानसिक तनाव से जूझ रही दुल्हन भी उस दिन से कुछ नहीं खा-पी रही है। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में खर्च हुआ धन वापस न मिला तो वह अशोक व उसके परिवारीजन को नहीं छोड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।