Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाली व नालों की नगर पालिका ने शुरू कराई सफाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 12:07 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हमीरपुर बरसात के मौसम में मुख्यालय में कहीं भी जलभराव न हो इसके लिए नग

    Hero Image
    नाली व नालों की नगर पालिका ने शुरू कराई सफाई

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बरसात के मौसम में मुख्यालय में कहीं भी जलभराव न हो इसके लिए नगर पालिका ने अभी से ही इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। नगर पालिका के चालीस सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर शहर के सभी बड़े नालों व नालियों की साफ सफाई कराई जा रही है। इस समय युद्ध स्तर पर यह कार्य चल रहा है। वहीं रविवार को नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद व अधिशाषी अधिकारी संजीव शाक्य ने कई स्थानों में चल रही सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात के मौसम में नाले व नालियों की सफाई न होने के कारण कई स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस बार नगर पालिका पहले से ही अलर्ट हो गया है और बरसात से पूर्व ही मुख्यालय के सभी नालों व नालियों की ठीक ढंग से साफ सफाई कराई जा रही है। इसके लिए नगर पालिका के चालीस सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। जो अलग अलग स्थानों में सफाई कार्य में जुटे नजर आ रहे हैं। नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ने बताया कि बारिश में किसी भी मोहल्ले में जलभराव की स्थिति न पैदा हो। इसके लिए पहले से ही यह सफाई व्यवस्था शुरू करा दी गई है। उन्होंने बताया कि शहर में करीब पांच बड़े नाले हैं जो कि पुलिस लाइन, बस स्टॉप, ग्वालटोली, यमुना घाट व सुभाष बाजार में स्थित हैं। इनके अलावा अन्य छोटे नाले व नालियों की साफ सफाई का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। ताकि बरसात में शहर में जलभराव न हो।