दुकानदार की नोटों की गड्डी लेकर भागा बंदर, फिर पेड़ पर चढ़कर जो हरकत की उससे लोगों के उड़े होश
हमीरपुर के मौदहा कस्बे में एक बंदर ने दुकानदार की गड्डी से 11 हजार रुपये के नोट लेकर पेड़ पर चढ़कर बरसाना शुरू कर दिया। पूजा सामग्री बेचने वाले बाल गोपाल की दुकान से बंदर नोटों की गड्डी ले गया जिसके बाद बाजार में अफरातफरी मच गई और जाम लग गया। बंदरों के आतंक से परेशान दुकानदार ने बताया कि वे अक्सर नुकसान करते हैं

जागरण संवाददाता, हमीरपुर । मौदहा कस्बे की मुख्य बाजार में फुटपाथ पर पूजा सामग्री की दुकान लगाए दुकानदार के करीब 11 हजार रुपयों के नोटों की गड्डी लेकर एक बंदर पेड़ में बैठ गया और ऊपर से एक-एक करके नोट बरसाने शुरू कर दिए। जिसे देख वहां भीड़ जमा हो गई। कई लोग नोटों को बीनते नजर आए।
कस्बा के मुख्य बाजार में थाना चौराहा के पास मराठीपुर मुहल्ला निवासी बाल गोपाल फुटपाथ में दुकान लगाकर पूजा सामग्री बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को बंदर दुकान में रखी दस हजार आठ सौ रुपये के नोटों की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया। बंदर ने एक-एक करके नोट नीचे फेंकने शुरू कर दिए।
लोगों के नोट उठाने के चक्कर में बाजार में जाम की स्थिति बन गई। दुकानदार ने बताया कि कस्बे में बंदरों का आतंक है। आए दिन कुछ न कुछ नुकसान करते हैं। कई बार इनके काटने से लोग घायल भी हो चुके हैं। इस दौरान बंदर को खाने के लिए केले भी फेंके गए ताकि वह नोट की गड्डी फेंक दे। किसी तरह से फेंकें गए एक एक नोटों को दुकानदार ने समेटकर उन्हें सुरक्षित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।