Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पत्नी और सास को फांसी दी जाए...', यूपी में अतुल सुभाष की तरह युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में कही ये बात

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली और मौत से पहले बनाए वीडियो में पत्नी और सास को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मृतक युवक के भाई ने बताया कि उसने पारिवारिक कलेश से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। पिछले दो से तीन दिनों से राजेश का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी मायके भी चली गई थी।

    Hero Image
    पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, सुमेरपुर (हमीरपुर)। उत्तर प्रदेश में अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। हमीरपुर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने वीडियो भी बनाया। वीडियो में वह पत्नी एवं सास को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है। वीडियो बनाने के बाद ही युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शाम चार बजे शव गांव लाया गया। शव के घर आते ही स्वजन में कोहराम मच गया। देर शाम गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के बड़े भाई ने तहरीर देने की बात कही है।

    पति-पत्नी में दो दिन पहले से हो रहा था विवाद

    सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी 35 वर्षीय किसान राजेश कुमार गुप्ता उर्फ कल्लू के भाई संतोष ने बताया कि राजेश की शादी छह वर्ष पूर्व कानपुर देहात के पुखरायां निवासी मुस्कान के साथ हुई थी। दोनों का एक पांच वर्षीय बेटा लकी और छह माह की पुत्री गुड़िया है। गुरुवार को पारिवारिक कहल से परेशान होकर मुस्कान पति को बगैर बताए घर से जेवर, नकदी व बच्चों को लेकर दोपहर करीब दो बजे घर से चली गई।

    पारिवारिक कलेश के चलते राजेश ने की खुदकुशी

    इसके बाद रात करीब आठ बजे अपने मायके पुखरायां पहुंची। बताया कि शुक्रवार को सुबह राजेश की मुस्कान से मोबाइल फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, लेकिन हलका इंचार्ज के न मिलने पर वह बगैर शिकायत किए वापस गांव लौट आया। दोपहर बाद गृह कलह के चलते उसने गांव के एक नलकूप में जाकर जहर खा लिया।

    जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। संतोष ने बताया कि नलकूप के पास मोबाइल फोन पड़ा मिला। मोबाइल से पत्नी से विवाद पर जहर खाने की बात पता चल सकी। वहीं, जहर खाने से पहले राजेश कुमार ने दो वीडियो बनाए थे। वीडियो में वह कह रहा है कि अगर मैंने तन-मन व धन से लोगों की सेवा की हो तो मुझे न्याय मिलना चाहिए।

    राजेश ने पत्नी और सास को सजा दिलाने की मांग की

    वीडियो में कह रहा है, 'महोदय मेरे बारे में पूरा गांव जानता है। अब मेरी प्रेम की झोली खाली हो रही है। मेरे दोनों बच्चों को मेरी बहन के हवाले कर दिया जाए और पत्नी व सास को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके बाद उसने साले को निर्दोष बताने के बाद जयहिंद कहते हुए वीडियो बंद कर दिया।'

    वहीं, पति की मौत की सूचना पाकर शनिवार को मुस्कान बच्चों के साथ ससुराल आ गई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया और शाम को गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के बड़े भाई संतोष कुमार गुप्ता ने ससुरालीजन के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर युवक ने खुद भी लगाई फांसी, शादी के 8 महीने बाद ही उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश...