Lok Sabha Election: लोधी वोट सांधने को सपा ने खेला दांव, अजेंद्र सिंह राजपूत को हमीरपुर से बनाया लोकसभा प्रत्याशी
लोधी मतदाताओं पर अपनी पैठ बनाने वाले और दो बार विधायक रहे चौधरी चंद नारायण सिंह राजपूत के पुत्र अजेंद्र सिंह राजपूत को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में अजेंद्र सिंह को टिकट देने के एक सप्ताह बाद उनका टिकट काट दिया गया था। जिसे लेकर लोधी समाज के लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया था।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। लोधी मतदाताओं पर अपनी पैठ बनाने वाले और दो बार विधायक रहे चौधरी चंद नारायण सिंह राजपूत के पुत्र अजेंद्र सिंह राजपूत को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में अजेंद्र सिंह को टिकट देने के एक सप्ताह बाद उनका टिकट काट दिया गया था। जिसे लेकर लोधी समाज के लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया था। इनके स्थान पर राम सजीवन को चुनाव प्रत्याशी बनाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।