Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: लोधी वोट सांधने को सपा ने खेला दांव, अजेंद्र सिंह राजपूत को हमीरपुर से बनाया लोकसभा प्रत्याशी

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 11:45 AM (IST)

    लोधी मतदाताओं पर अपनी पैठ बनाने वाले और दो बार विधायक रहे चौधरी चंद नारायण सिंह राजपूत के पुत्र अजेंद्र सिंह राजपूत को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में अजेंद्र सिंह को टिकट देने के एक सप्ताह बाद उनका टिकट काट दिया गया था। जिसे लेकर लोधी समाज के लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया था।

    Hero Image
    लोधी वोट सांधने को सपा ने खेला दांव, अजेंद्र सिंह राजपूत को हमीरपुर से बनाया लोकसभा प्रत्याशी

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। लोधी मतदाताओं पर अपनी पैठ बनाने वाले और दो बार विधायक रहे चौधरी चंद नारायण सिंह राजपूत के पुत्र अजेंद्र सिंह राजपूत को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में अजेंद्र सिंह को टिकट देने के एक सप्ताह बाद उनका टिकट काट दिया गया था। जिसे लेकर लोधी समाज के लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया था। इनके स्थान पर राम सजीवन को चुनाव प्रत्याशी बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान में करीब पौने तीन लाख लोधी निवास करते हैं। सपा ने इसे ध्यान में रखते हुए सबसे पहले अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। ताकि समय रहते क्षेत्र में मेहनत की जा सके।

    कुलपहाड़ तहसील के कनकुआं गांव में रहने वाले अजेंद्र सिंह पूर्व में ग्राम प्रधान भी रहे है। जिससे पूरा क्षेत्र इनसे भलीभांति परिचित है। सर्वप्रथम प्रत्याशी घोषित करने से अन्य दलों में हलचल बढ़ गई है।

    गौरतलब है कि पूर्व में हुए लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था। जिसमें बसपा के खातें में यह सीट आई थी और दिलीप सिंह को संयुक्त प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मौजूदा में दिलीप सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं बीते चुनाव में जीत भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की हुई थी।

    इसे भी पढ़ें: यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव बनाया गया लोकसभा प्रभारी