Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल तक लिव-इन में रहे, 3 बच्चों का पिता बनने के बाद रचाई शादी; हर कोई रह गया हैरान

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 02:28 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक पिता ने 12 साल के लिव-इन के बाद अपनी साथी से शादी की। उनके तीन बच्चे भी हैं लेकिन उन्हें शादी में शामिल नहीं किया गया। परिवार के दबाव के कारण यह विवाह हुआ। दूल्हे के पिता ने इसे बेटे का कुँवारापन दूर करने का उपाय बताया।

    Hero Image
    12 वर्ष तक लिव-इन में रहे, तीन बच्चों का पिता बनने के बाद रचाई शादी

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। प्रेमी-प्रेमिका 12 वर्ष तक लिव-इन रिलेशन में साथ रहे। उनके तीन बच्चे भी हो गए। घरवालों के दबाव डालने पर रिश्ते को नाम देने के लिए दोनों की शादी कराई गई। रविवार रात जब युवक दूल्हा बनकर दरवाजे से बाहर निकला तो उसे देखने के लिए मुहल्ले वालों की भीड़ जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं घरवालों ने उनके तीनों बच्चों को इस शादी समारोह में शामिल नहीं किया। उन्हें एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया गया था। वहीं दूल्हे के पिता ने बताया कि बेटे का कुंवरपन उतारने के लिए उसका विवाह कराया गया है।

    मेरापुर मुहल्ला में रहने वाले स्वामीदीन वर्मा का पुत्र मनोज 12 साल पहले रायबरेली में काम करते समय वहां रहने वाली महिला विमला के संपर्क में आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और बातचीत होने के साथ नजदीकियां बढ़ने लगीं। फिर एक दिन मनोज उस महिला को अपने साथ लेकर शहर आ गया। इसके बाद लिव-इन रिलेशन में दोनों एक साथ रहने लगे।

    युवक के हैं तीन बच्चे

    धीरे-धीरे मनोज तीन बच्चों का पिता भी बन गया। उनकी पहली 10 वर्षीय पुत्री भी है। पिता स्वामीदीन ने बताया कि समय बीतने के साथ-साथ दोनों के रिश्तों को नाम देने का दबाव बढ़ता जा रहा था। जिसे लेकर बेटे को शादी के लिए राजी किया। जिसे लेकर रविवार की रात को दोनों की शादी करा दी गई।

    उन्होंने बताया कि फेरे केवल पुत्र ने ही लिए क्योंकि बहू की यह दूसरी शादी है। वहीं मनोज जब नोटों की माला पहनने के बाद दूल्हा बनकर निकला तो उसे देखने के लिए पड़ोसियों की भीड़ लग गई।

    इसे भी पढ़ें: Moradabad News: निखिल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, जाम लगाकर किया हंगामा