आंधी-पानी व ओलों ने तोड़ी किसानों की कमर, गांवों की बिजली गुल
जालौन 27 अप्रैल।कृषि उत्पादन मंडी समिति में नीलामी
जागरण संवाददाता, उरई : रविवार शाम अचानक मौसम बिगड़ने से पौन घंटे तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। तेज आंधी में जहां कई बिजली के पोल उखड़ गए तो कई गांवों की बिजली गुल हो गई। वहीं खेतों में कटाई के बाद पड़ा किसानों का गेहूं भी भीगकर बर्बाद हो गया। साथ ही आंधी में जानवरों का भूसा उड़ गया। पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित हो गया। कदौरा, रामपुरा, माधौगढ़, महेबा, जालौन, कुठौंद, डकोर कालपी सहित पूरे क्षेत्र में घंटों विद्युत सप्लाई बाधित रही। 70 गांवों में छाया अंधेरा
कदौरा : बबीना उप केंद्र से ब्लाक क्षेत्र के 70 गांवों में विद्युत सप्लाई होती है। अधिकतर गांव अंधेरे में डूब गए। बिजली गुल होने की वजह से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। बबीना, मरगायां, भेंड़ी, कुसमरा बावनी व हांसा के नलकूप नहीं चल पाए। सोमवार सुबह 11 बजे विद्युत सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों को पानी मुहैया हो सका। रामपुरा में पूरी रात बिजली गुल रहने से लोग परेशान हुए। अवर अभियंता बिजली अमित शर्मा ने इलाहाबाद बैंक के पास लाइन पर गिरे पेड़ को हटवाया और मरम्मत कराई, उसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। माधौगढ़ में 15 घंटे बिजली बाधित रही
आंधी व बारिश की वजह से 15 घंटे बिजली बाधित रही। सोमवार की सुबह आठ बजे बिजली चालू हो सकी। बंगरा क्षेत्र में ओला गिरने से किसानों की कटी पड़ी फसल बर्बाद हो गई। रेंढ़र, सरावन, सिद्धपुरा, जगम्मनपुर फीडरों की गुल बिजली शाम सात बजे के बाद सोमवार सुबह आठ बजे चालू हो सकी। महेबा में 50 गांवों में अंधेरा छाया
महेबा : कई जगह पेड़ गिरने से सोमवार सुबह नौ बजे तक आवागमन ठप रहा। सरसेला से न्यामतपुर व सिरसा कलार जाने वाली 33 केवीए लाइन टूटकर गिर जाने से 50 से अधिक गांवों में अंधेरा छाया रहा। सोमवार को बमुश्किल दो बजे तक विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी। वहीं कोंच में दो विद्युत पोल टूटने से नौ घंटे बिजली नहीं आई। मोहल्ला भगत सिंह नगर में पोल टूटने तथा उरई रोड पर लाइन पर दो पेड़ गिरने से तार टूट गए। एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि अवर अभियंता गौरव कुमार टीम के साथ मरम्मत कार्य में लगे रहे। तारों को ठीक कराकर विद्युत सप्लाई चालू की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।