UP News: हमीरपुर सर्राफा व्यापारी के घर में लूट, मुठभेड़ में बदमाश घायल, दूसरा घायल
हमीरपुर के राठ में सर्राफा व्यापारी के घर में घुसे एक नकाबपोश बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। बदमाश की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है और दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। राठ में सर्राफा व्यापारी के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। उसके पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में बदमाश को दोनों पैर में गोली मारी गई है। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
शनिवार की दोपहर दो बजे मियांपुरा मुहल्ला निवासी प्रमोद सर्राफ के घर में घुसकर दो नकाबपोशों ने दस लाख रुपये के जेवरात लूट लिए थे। वहीं महिला को चाकू के दम पर बंधक भी बनाए रखा था। वारदात के बाद एक बदमाश छत के रास्ते से भागा तो दूसरा बदमाश मुख्य द्वार से भाग निकला था।
जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जिनकी तलाश शुरू की गई तो सीसी कैमरों की मदद से दोनों के पनवाड़ी मार्ग की ओर जाने की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस व एसओजी की टीम ने नौहाई गांव के पास दोनों को घेर लिया। जिस पर एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के दोनों पैरों में घुटनों के नीचे जा लगी।
इसी बीच दूसरा वहां से भागने में सफल हो गया। घायल को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में लूटे गए जेवर भी बरामद हो गए हैं। बदमाश की पहचान मुस्करा थाने के बंधौली गांव निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है।
कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाश की पहचान की गई थी। छह माह पहले आरोपितों ने व्यापारी के घर में पेंट किया था। बताया कि दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।