Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: हमीरपुर सर्राफा व्यापारी के घर में लूट, मुठभेड़ में बदमाश घायल, दूसरा घायल

    हमीरपुर के राठ में सर्राफा व्यापारी के घर में घुसे एक नकाबपोश बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। बदमाश की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है और दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    मुठभेड़ के दौरान दोनों घुटनों के नीचे गोली लगने से घायल लुटेरा राजेंद्र। जागरण

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। राठ में सर्राफा व्यापारी के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। उसके पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में बदमाश को दोनों पैर में गोली मारी गई है। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की दोपहर दो बजे मियांपुरा मुहल्ला निवासी प्रमोद सर्राफ के घर में घुसकर दो नकाबपोशों ने दस लाख रुपये के जेवरात लूट लिए थे। वहीं महिला को चाकू के दम पर बंधक भी बनाए रखा था। वारदात के बाद एक बदमाश छत के रास्ते से भागा तो दूसरा बदमाश मुख्य द्वार से भाग निकला था।

    जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जिनकी तलाश शुरू की गई तो सीसी कैमरों की मदद से दोनों के पनवाड़ी मार्ग की ओर जाने की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस व एसओजी की टीम ने नौहाई गांव के पास दोनों को घेर लिया। जिस पर एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के दोनों पैरों में घुटनों के नीचे जा लगी।

    इसी बीच दूसरा वहां से भागने में सफल हो गया। घायल को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में लूटे गए जेवर भी बरामद हो गए हैं। बदमाश की पहचान मुस्करा थाने के बंधौली गांव निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है।

    कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाश की पहचान की गई थी। छह माह पहले आरोपितों ने व्यापारी के घर में पेंट किया था। बताया कि दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।