Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयविजय की मिमिक्री ने किया कायल, बच्चों ने दिखाया हुनर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 11:41 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हमीरपुर मुख्यालय स्थित ज्ञान गार्डेन में जिले के युवा बच्चों तथा युवतियों के

    Hero Image
    जयविजय की मिमिक्री ने किया कायल, बच्चों ने दिखाया हुनर

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय स्थित ज्ञान गार्डेन में जिले के युवा, बच्चों तथा युवतियों के हुनर को परखने के लिए अंडरग्राउंड यूपी फेस्ट कांप्टीशन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों समेत युवाओं व युवतियों ने डांस, सिगिग, रैपिग, स्टैंडअप कामेडी समेत अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए मंच में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिमिक्री एक्टर जयविजय सचान रहे। जिन्होंने अपनी मिमिक्री से सभी को कायल कर दिया और जमकर तालियां बटोरीं। सिगिग प्रतियोगिता में सिद्धी व नवनिधि ने बाजी मारी। मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जबरदस्त तरीके से किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कलाओं से परिसर में मौजूद लोगों की वाहवाही लूटी। किसी ने सिटी बजाए गीत पर ठुमका लगाया तो किसी ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत करते हुए लोगों की तालियां बटोरी। वहीं युवक व युवतियों ने अपने मनपसंद गीतों को गाकर अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयविजय सचान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, वालीबुड के बादशाह अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, असरानी, परेश रावल समेत कई एक्टरों की आवाज निकालकर लोगों की जमकर वाहवाही लूटी। इस दौरान राहुल मल्होत्रा व आकांक्षा नामदेव ने अपने द्वारा तैयार की गई जयविजय सचान की स्केच तस्वीर भेंट की। कार्यक्रम का आयोजन अनुराग राजपूत ने किया। वहीं इंदौर से आए रणवीर पाजी व राशिव ने स्पेशल बैंड परफारमेंश किया। सिगिग में सिद्धी व नवनिधि विनर रहीं। वहीं वंशज दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर तनिष्का सचान, पुलकित, शांतनु, अपूर्व, अदिति गुप्ता, पलक साहू का सराहनीय योगदान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner