Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News : 80 लाख से बनकर तैयार हुई इंटीग्रेड पब्लिक हेल्थ लैब, 117 जांचों की व्हाट्सएप पर मिलेगी रिपोर्ट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:33 PM (IST)

    हमीरपुर जिला अस्पताल में 80 लाख रुपये की लागत से बनी इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इस लैब में लगभग 117 प्रकार की जांचें 24 घंटे की जा सकेंगी। यह लैब सभी सीएचसी व पीएचसी केंद्रों से जुड़ी होगी जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर विभिन्न रोगों की जांच की सुविधा मिलेगी और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

    Hero Image
    जिला अस्पताल में 80 लाख से बनकर तैयार हुई इंटीग्रेड पब्लिक हेल्थ लैब। जागरण

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर । मरीजों की सहूलियत के लिए जिला अस्पताल में 80 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई इंटीग्रेटेड पब्लिक लैब एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी। लैब का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। लैब के शुरू होने के बाद करीब 117 प्रकार की जांचें मरीजों की हो सकेंगी और 24 घंटे इसका संचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सातों ब्लाकों में संचालित सीएचसी व पीएचसी के मरीजों की जांच के लिए सैंपल इस लैब मे आएंगें। जिला अस्पताल की पैथालाजी लैब में सीबीसी, डेंगू, मलेरिया, थायराइड समेत 20 से अधिक प्रकार की खून की जांच होती है। टीबी और एचआईवी की जांच अलग-अलग कक्षों में होगी।

    मरीजों को जांच के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था। मरीजों को एक ही स्थान पर जांच की सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाकर तैयार की गई है। लैब से कुरारा स्थित सीएचसी, सुमेरपर पीएचसी, मौदहा सीएचसी, राठ सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्र को भी जोड़ा जाएगा।

    यहां आने वाले मरीजों के सैंपलों की जांच इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में होगी। कर्मचारी खुद सैंपल लैब भेजेंगे, जहां में रिपोर्ट सीएचसी व पीएचसी भेजी जाएगी। इसके बाद मरीजों या उनके तीमारदारों के व्हाट्सएप पर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    मरीजों को जांचों की मिलेगी सुविधा

    इस लैब में मरीजों को डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी, हृदय रोग, मधुमेह, गुर्दा, मोतियाबिंद, आरटीपीसीआर समेत अन्य सभी गैर संचारी रोगों, माइक्रो बायोलाजी में वायरोलाजी, बैक्टीरियोलाजी, माइक्रोलाजी, इम्यूनोलाजी, पैरासिटोलाजी समेत करीब 117 तरह की जांचों की सुविधा मिलगी।

    जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी केंद्रों में लैब का कार्य पूर्ण हो गया है। एक सप्ताह के अंदर लैब में मशीनों को लगाकर जांचों की शुरूआत कराई जाएगी। जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा। - डा. एसपी गुप्ता, सीएमएस