Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं भी बच्चों को प्रताड़ित किया जाए तो करें सूचित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 07:44 PM (IST)

    संस भरुआ सुमेरपुर चाइल्ड लाइन 1098 एवं एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान

    Hero Image
    कहीं भी बच्चों को प्रताड़ित किया जाए तो करें सूचित

    संस, भरुआ सुमेरपुर : चाइल्ड लाइन 1098 एवं एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे के कांशीराम कालोनी में अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन 1098 के केंद्रीय समन्वयक गौरव शुक्ला ने बताया अगर कहीं पर बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है या बच्चों के संरक्षण में कोताही बरती जाती है या बिना संरक्षण के बच्चे हैं इस तरह की कोई समस्या है तो 1098 पर काल करके जानकारी दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करें। वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बेटियां हैं घर की शान, उनकी शिक्षा और स्वास्थ का रखें पूरा ध्यान के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व श्रमिक पंजीयन के बारे में जानकारी दी गई। एक्शन एड के सह जिला समन्वयक सत्येन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को उनको पढ़ने के लिए प्रेरित करने को कहा और बच्चों को तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रेरित कर सैनिटाइजर के प्रयोग की जानकारी दी। लोगों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं विभिन्न पेंशन योजना वृद्धा, विधवा, मृतक आश्रित लाभ आदि की पात्रता संबंधी जानकारी के साथ आनलाइन आवेदन के लिए प्रेरित किया गया।