UP News: बबूल के पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, रातभर सड़क पर पड़ा रहा शव
हमीरपुर में सड़क पर गिरे बबूल के पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार युवक अरुण कुमार यादव की दर्दनाक मौत हो गई। देर रात हुई इस घटना के कारण शव रात भर सड़क पर ही पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। सड़क पर पड़े बबूल के पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना देर रात की होने और सड़क पर सन्नाटा रहने के कारण रात भर युवक का शव वहीं पड़ा रहा।
सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े शव को देखा वह सन्न रह गए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष जरिया ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त कराकर स्वजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका।
कस्बा सरीला के गुरुदेवपुरा मुहाल निवासी पवन यादव का 22 वर्षीय बड़ा पुत्र अरुण कुमार यादव बीती रात करीब 11 बजे बाइक से जरिया गांव से घर वापस आ रहा था। तभी सरीला गोहांड सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप व विवाह घर के बीच उसकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पड़े बबूल के पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक काफी दूर सड़क पर जा गिरा। युवक हेलमेट नहीं लगाए था, इसलिए उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सड़क पर सन्नाटा रहने तथा देर रात की घटना होने के कारण रात भर युवक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। वहीं, जब ग्रामीणों ने सुबह शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मृतक के चाचा देवेंद्र ने बताया कि अरुण बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और दो भाइयों में बड़ा था। उसका छोटा भाई तरुण अपनी बहन-बहनोई के यहां रहकर पढ़ाई करता है और उसकी मां की मौत पहले हो चुकी है, जबकि पिता पवन यादव खेती करके अपना जीवन यापन करता है।
घटना की जानकारी होते ही स्वजन बेहाल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ राजकुमार पांडेय, थानाध्यक्ष मयंक कुमार चंदेल, चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौर्या मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
वहीं, घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को अधिक बारिश के कारण देर रात में सड़क के किनारे लगा बबूल का पेड़ बिजली केबिल सहित सड़क पर गिर गया था, जिसके कारण सड़क जाम हो गई थी और यह घटना हो गई।
सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पड़े पेड़ से टकराने के कारण युवक की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।