Hamirpur News: ननिहाल आया युवक किशोर संग बेतवा नदी में नहाते समय डूबा, दोनों की मौत
ननिहाल आया युवक किशोर संग बेतवा नदी में नहाते समय डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव निकले। दोनों की मौत हो गई। थाना जलालपुर के भेड़ी गांव में घटना हुई। स्वजन रो-रोकर बेहाल हो गया। दोनों बिना बताए घर से नहाने आए थे।

संवाद सहयोगी, जागरण, सरीला (हमीरपुर)। ननिहाल आया युवक गांव के कुछ किशोरों के साथ बेतवा नदी नहाने चला गया। जहां युवक व एक किशोर गहरे पानी में समां गए। दोनों को काफी देर तक न मिलने पर साथ गए अन्य किशोरों ने घटना की सूचना स्वजन को दी। जिस पर स्वजन मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों नदी से बाहर निकलवाए। शव निकलते ही स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सरीला व सीओ भी मौके पर पहुंचे।
जनपद बांदा के थाना बिसंडा अंतर्गत दसवत मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय आयुष तिवारी पुत्र स्व.रज्जू तिवारी अपने ननिहाल थाना जलालपुर के भेड़ी डांडा गांव निवासी नाना हरिकिशन द्विवेदी के घर रविवार की दोपहर आया हुआ था। ननिहाल आने के कुछ समय बाद ही दोपहर करीब एक बजे आयुष अपने नाना के पोते हरषू, गांव निवासी 14 वर्षीय पार्थ सिंह पुत्र बबलू सिंह उर्फ इंद्रपाल, अंतश व अन्य किशोरों के साथ बेतवा नदी नहाने चला गया।
नहाते समय आयुष और पार्थ दोनों गहराई में चले गए और डूब गए। साथ गए हरषू व अंतश ने आकर गांव में स्वजन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्वजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए। शव निकलते ही नदी किनारे चीत्कार की गूंज सुनाई देने लगी और घर की महिलाएं शव देखकर बेसुध हो गईं। दोनों मृतक अपने घर के इकलौते पुत्र थे।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता, सीओ राजकुमार पांडेय, थाना प्रभारी पवन पटेल मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि दोनों मृतक बिना स्वजन को बताए गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गए थे। गहराई में जाने से डूबकर उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।