Hamirpur News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, महकमे में खलबली
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के चलते कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना निविदा प्रक्रिया का पालन किए चिकित्सीय सामग्री खरीदी जिसकी जांच में वे दोषी पाए गए। डीएम की रिपोर्ट के आधार पर उपमुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। शासन द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्तों के अनुसार निविदा प्रक्रिया का अनुपालन न करते हुए बिना निविदा किए कई संस्थाओं से चिकित्सीय सामग्री क्रय किए जाने के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध आरोप पत्र देकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा दिए गए हैं। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने अपने एक्स व फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट किया है।
वित्तीय अनियमितताओं में फंसे सीएमो डा.गीतम सिंह के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई को हरी झंडी मिल गई है। गुरुवार को डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्स पर कार्रवाई संबंधी एक पोस्ट भी की है, जिसमें उनके द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात लिखी है।
हालांकि, अभी कार्रवाई क्या हुई है, इसके बारे में कोई उल्लेख नहीं है। सीएमओ के विरुद्ध बगैर टेंडर प्रक्रिया का अनुपालन किए कई संस्थाओं से चिकित्सीय सामग्री की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा था। डीएम घनश्याम मीणा ने इसकी जांच कराई थी, जिसमें सीएमओ दोषी मिले थे। डीएम ने कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी थी।
गुरुवार को इसी रिपोर्ट के संबंध में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि शासन द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्तों के अनुसार निविदा प्रक्रिया का अनुपालन न करते हुए बिना निविदा किए कई संस्थाओं से चिकित्सीय सामग्री क्रय किए जाने के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जनपद हमीरपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी के विरुद्ध आरोप पत्र देकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने की निर्देश मेरे द्वारा दिए गए हैं।
हालांकि अभी क्या कार्रवाई हुई है, यह तय नहीं है। इस पोस्ट के बाद से जिले के स्वास्थ्य विभाग के महकमे में खलबली मच गई है। उपमुख्यमंत्री के इस संदेश से बड़ी कार्रवाई होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।