Hamirpur News: लोकलाज के डर से वृद्ध ने दे दी जान, महिला ने छेड़छाड़ केस और जूते की माला पहनाने की दी थी धमकी
बचरौली गांव निवासी 50 वर्षीय रघुवीर पुत्र सुजान सिंह ने लोकलाज भय से आत्महत्या कर ली। स्वजन का आरोप है कि एक महिला ने उन्हें छेड़खानी के फर्जी मुकदमें में फंसाने और जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाने की धमकी दी थी। उसने पुलिस में शिकायत दी थी और थाने में बुलाया था।

संवाद सूत्र, जागरण, कुरारा (हमीरपुर)। छेड़खानी के फर्जी मुकदमें में फंसाने और जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में काला मुंह करके घुमाने की धमकी के सदमें में आए किसान ने लोक लाज के भय से शनिवार की सुबह घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने जब शव फंदे में लटकता देखा तो वह घबरा गए। घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना कुरारा के बचरौली गांव निवासी 50 वर्षीय रघुवीर पुत्र सुजान सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रघुवीर सिंह के भतीजे अजय सिंह ने बताया कि गांव की ही एक महिला ने शुक्रवार को उसके चाचा के खिलाफ थाना कुरारा में झूठी छेड़खानी करने की तहरीर दी थी। जिसको लेकर पुलिस गांव आई थी और शनिवार की सुबह नौ बजे थाने बुलाया था।
भतीजे के आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद शिकायतकर्ता महिला कुछ लोगों के साथ किसान के घर पहुंची और धमकी दी कि यदि वह उसे दस लाख रुपये नही देगा तो वह झूठा छेड़खानी का मुकदमा लिखा देगी और जूते की माला पहनाकर चेहरा काला करके पूरे गांव में घुमवाएगी। महिला की इस बात से किसान सदमें में आ गया और शनिवार की सुबह तड़के पांच बजे उसने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह घर के लोगों ने जब शव देखा तो वह दंग रह गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई और स्वजन महिला समेत घर आए लोगों को लेकर आरोप लगाना शुरू कर दिए। घटना की सूचना मिलने पर कुरारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुरारा नंदराम प्रजापति का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।