Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur: ट्यूशन पढ़ाने के दौरान बच्चे की मां से बने अवैध संबंध, पति को पता चला तो घर बुलाकर मौत के घाट उतारा

    By Anurag MishraEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 02:01 AM (IST)

    युवक की हत्या करने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया। साक्ष्यों और छानबीन से सामने आया है कि रिंकू की अवैध संबंधों में हत्या की गई। महिला के पति को दोनों के संबंधों की भनक लग गई थी जिस पर उसने पत्नी से फोन कराकर रिंकू को घर बुलाया। जहां आंगन में उसे बांस के डंडों से पिता-पुत्र ने पीट-पीटकर हत्या की और शव खेत में फेंक आए।

    Hero Image
    रात में प्रेमी को घर बुला पति व ससुर संग मिलकर प्रेमिका ने करवाई हत्या।

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता: युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने काल डिटेल रिपोर्ट और खोजी कुत्ते की मदद से 24 घंटे के भीतर ही राजफाश कर दिया। साक्ष्यों और छानबीन से सामने आया है कि रिंकू की अवैध संबंधों में हत्या की गई। महिला के पति को दोनों के संबंधों की भनक लग गई थी, जिस पर उसने पत्नी से फोन कराकर रिंकू को घर बुलाया। जहां आंगन में उसे बांस के डंडों से पिता-पुत्र ने पीट-पीटकर हत्या की और शव खेत में फेंक आए। पुलिस ने महिला, उसके पति और ससुर को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात जुलाई की सुबह चंदपुरवा बुजुर्ग गांव के प्रेम प्रकाश के बेटे प्रदीप कुमार पांडेय उर्फ रिंकू की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव खेत में फेंक दिया गया था। मृतक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने तीन टीमों को राजफाश के लिए लगाया था। एसओजी टीम व थाना सुमेरपुर पुलिस ने घटना 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर आरोपित जयराम यादव, उसके पिता बलवीर व पत्नी आरती को गिरफ्तार कर लिया। 

    घटना की रात आखिरी काल आरती की ही थी

    एसपी दीक्षा शर्मा ने शनिवार को राजफाश करते हुए बताया कि मृतक रिंकू आरती के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। इस दौरान उसके आरती से अवैध संबंध हो गए थे। दोनों की एक-दूसरे से बातचीत हो सके, इसके लिए रिंकू ने उसे एक मोबाइल भी दिया था। घटना की रात आखिरी काल आरती की ही थी। जयराम आरती के संबंधों को लेकर पहले तो सिर्फ शक ही करता था, लेकिन छह जुलाई की रात गद्दे के नीचे जयराम के हाथ आरती का मोबाइल लग गया तो इसकी पुष्टि हो गई। 

    इस पर जयराम ने पहले आरती की पिटाई की और फिर पिता के साथ मिलकर हत्या का तानाबाना बुना। तैयार की गई योजना के तहत आरती से फोन कराकर बहाने से रिंकू को अपने घर बुलाया। रिंकू के घर आते ही जयराम ने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद जयराम ने पिता बलवीर से मिलकर बांस के डंडों से तब तक पीटा, जब तक वह अचेत होकर गिर नहीं पड़ा। मृत समझकर पिता-पुत्र दोनों उसे लक्ष्मी साहू के खेत में फेंक आए। 

    इतना ही नहीं, आरोपियों ने तीनों मोबाइलों को बेड बॉक्स के अंदर छिपाकर रख दिए। एसपी ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर दो बांस के डंडे व तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे की विवेचना में बंधक बनाने की धारा बढ़ाई गई है।

    कराहने की आवाज सुनकर फिर पहुंचा था मारने

    रात में लक्ष्मी साहू के खेत से रिंकू की कराहने की आवाज सुनकर जयराम पुन: रिंकू की घर में पड़ी चप्पलें पहनकर उसके पास खेत में फिर से मारने कि लिए पहुंचा था, लेकिन तब तक चोट व अधिक खून बहने के कारण रिंकू की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद जयराम उसकी चप्पलें वहीं छोड़कर चला आया।

    घटना के राजफाश में डॉग स्क्वाड की रही अहम भूमिका

    एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे में पुलिस टीम के साथ साथ डाग स्क्वाड नैरो की भी अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के दौरान डॉग स्क्वाड सबसे पहले आरती के ही घर पहुंचा था। जहां से पुलिस को साक्ष्य मिलना शुरू हो गए और 24 घंटे के भीतर इस घटना का खुलासा कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।