हमीरपुर में खो-खो व दौड़ में बालिकाओं ने दिखाया दमखम
संवाद सूत्र कुरारा एक्शन एड यूनिसेफ आदित्य बिड़ला कैपिटल की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस
संवाद सूत्र कुरारा : एक्शन एड यूनिसेफ आदित्य बिड़ला कैपिटल की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य में शंकरपुर राघवा के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं ने खो खो प्रतियोगिता व दौड़ में प्रतिभाग किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ए टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी सृष्टि ने प्रथम स्थान, अनन्या ने द्वितीय तथा कुमारी राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवीदयाल शंखवार, प्रधानाचार्य विजयकांत मिश्रा, जिला समन्वयक अशोक कुमार ने प्रेरकों को प्रमाण पत्र दिए। वहीं, सम्मानित होने के बाद खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे। यहां शिक्षकों ने खिलाड़ियों सम्मानित भी किया। दीवारी प्रतियोगिता में तगारी की टीम विजयी
गांव गहरौली में स्वर्गीय बीरबल दीवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव सहित आसपास की कई टीमों ने भाग लिया। वहीं, विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड सहित अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुस्करा विकासखंड क्षेत्र के गांव गहरौली में आयोजित स्वर्गीय बीरबल दीवारी प्रतियोगता आयोजन के संयोजक नंदकिशोर यादव ने बताया कि इस वर्ष भी स्वर्गीय बीरबल दीवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुवार को दीवारी प्रतियोगिता के फाइनल में सुंदर पाल गहरौली की टीम और शिवपाल यादव तगारी की टीम के बीच में जबरदस्त मुकाबला हुआ। इसमें शिवपाल यादव तगारी की टीम विजयी घोषित की गई। इसमें नकद पांच हजार रुपये व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया। वहीं, उपविजेता सुंदरपाल गहरौली की टीम को राशि दो हजार पांच रुपये के साथ शील्ड व अन्य पुरुस्कार वितरित किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।