Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजी सब्जियों के लिए हर घर में होनी चाहिए गृह वाटिका

    संवाद सूत्र कुरारा कृषि विज्ञान केंद्र में न्यूट्री गार्डन के माडल तैयार करने को लेकर आं

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 17 Jul 2021 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    ताजी सब्जियों के लिए हर घर में होनी चाहिए गृह वाटिका

    संवाद सूत्र कुरारा : कृषि विज्ञान केंद्र में न्यूट्री गार्डन के माडल तैयार करने को लेकर आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित किसानों की बैठक हुई। जिसमें सब्जी के बीज किट के वितरण के साथ सब्जी उत्पादन व उसके महत्व पर कृषि वैज्ञानिकों ने जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन न्यूट्री गार्डन के तहत जनपद के 20 न्यूट्री गार्डन आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालय, व 30 न्यूट्री गार्डन कृषक परिवारों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के यहां पोषण वाटिका का माडल बनाया जा रहा है। अध्यक्ष डा. मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि न्यूट्री गार्डन से ताजी, शुद्ध व कीटनाशक दवाइयों से मुक्त सब्जी के लिए उत्तम साधन है। इससे सब्जी खरीदने में व्यय की जाने वाली धनराशि की बचत की जा सकती है। केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ फूल कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ताजी सब्जियों की उपलब्धता को प्रत्येक घर में गृह वाटिका अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही लौकी, तोरई, कद्दू, खीरा, करेला, सरपुतिया, चचीड़ा, लोबिया, भिडी, पालक, सेम, तथा नींबू, मीठी नीम, सहजन की पौध का वितरण सभी को किया गया। इनके अतिरिक्त गृह वाटिका में आम, अमरूद, नींबू, एलोवेरा, आँवला, तुलसी, आदि के पौधे लगाने को प्रेरित किया। डा शालिनी, डा चंचल सिंह ने भी जानकारी दी। कुरारा व सुमेरपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 40 कृषकों ने प्रतिभाग किया। संचालन कृषि वैज्ञानिक डॉ एसपी सोनकर ने किया।