मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा
संवाद सहयोगी राठ मुखबिर की सूचना पर दबिश मारने गई पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश स

संवाद सहयोगी, राठ : मुखबिर की सूचना पर दबिश मारने गई पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मे पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश द्वारा की गई फायरिग में एक सिपाही भी घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस मुखबिर की सूचना पर रात करीब नौ बजे पड़रा गांव स्थित नहर के पास एक बदमाश को पकड़ने गई थी। तभी पुलिस को देख बदमाश ने अवैध असलहा से फायरिग कर दी। फायरिग में कोतवाली में तैनात सिपाही पंकज यादव पुत्र खजान सिंह के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिग में बदमाश रामबरन पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम इछौरा थाना चिकासी भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायल बदमाश व सिपाही दोनों को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया है। कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ऊपर चोरी, लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। बीते दिनों राठ कस्बे के बुधौलियाना मोहल्ले में फौजी की पिस्टल चोरी मामले में भी वांछित था। उक्त बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने गए थे। जिस पर बदमाश ने पुलिस को देख फायरिग कर दी।
15 जुलाई को बुधौलियाना मोहल्ला निवासी फौजी परमानंद राजपूत के घर से चोरों ने पिस्टल चोरी कर ली थी। जिसमें पुलिस ने छानबीन करते हुए गत 21 अगस्त को चिकासी थाना क्षेत्र के इछौरा गांव निवासी कपिल और देव सिंह को गिरफ्तार किया था। जबकि इनका एक साथी इछौरा गांव निवासी रामबरन पुत्र इंद्रपाल फरार हो गया था। फरार अपराधी रामबरन के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पड़रा गांव में तैनात पुलिस बल
पकड़े गए शातिर के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिदा और दो खोखा बरामद किए। घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त हो गई और पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।