Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में तमंचा लगाकर युवती से छेड़खानी, धारदार हथियार से हमला कर पिता को किया घायल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:52 AM (IST)

    सरीला में शराब के नशे में दो युवकों ने एक युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसकी मां को घायल कर दिया। पिता के बचाने आने पर आरोपियों ने उन पर बांका से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल पिता को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

    Hero Image
    तमंचा लगाकर युवती से छेड़खानी और पिता पर धारदार हथियार से हमला। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, सरीला। शराब पीकर दो युवकों ने एक युवती को तमंचा लगाकर छेड़खानी की। शोर सुन बचाने आई आई मां के ऊपर लाठी से हमला व पिता को बांका मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पिता व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि रविवार की शाम घर में अकेली थी। उसी समय गांव निवासी राकेश राजपूत पुत्र बृजनंदन घर में घुस कर तमंचा लगाकर छेड़खानी करने लगा। शोर सुनकर बचाने आई मां शांति देवी को लाठी से हमला कर घायल कर दिया।

    उसी समय पिता अमरचंद्र आए तो उनके ऊपर राकेश राजपूत के भाई श्रीकांत राजपूत व उनके पिता बृजनंदन ने बांका से हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना 112 पुलिस को देते हुए घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

    जहां हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पिता अमरचंद्र को मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपित राकेश राजपूत उसके भाई श्रीकांत राजपूत व पिता बृजनंदन के विरूद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    जरिया थानाध्यक्ष मयंक कुमार चंदेल ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।