कुतिया के छह बच्चों की धूमधाम से मनाई छठी, खुशी से डीजे पर थिरके लोग
हमीरपुर के लोदीपुर गाँव में देवीदीन वर्मा ने अपनी कुतिया लाली के छह बच्चों की छठी धूमधाम से मनाई। ढोल-नगाड़ों और डीजे के साथ नर्तकियों ने ठुमके लगाए। रिश्तेदारों और ग्रामीणों को मटर पनीर और रसगुल्ले खिलाए गए। देवीदीन ने बताया कि कुतिया ने पहली बार छह बच्चों को जन्म दिया इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए आयोजन किया।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर । बच्चों के जन्म पर छठी बराहौं के कार्यक्रम तो खूब होते हैं। लेकिन मुस्करा ब्लाक के लोदीपुर गांव में एक कुतिया लाली से जन्मे छह बच्चों की छठी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें ढोल-नंगाड़ों के साथ ही डीजे की धुन पर बाहर से आई नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाए। नाते-रिश्तेदारों से लेकर ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया।
मुस्करा ब्लाक के लोदीपुर गांव के देवीदीन वर्मा की पालतू देसी प्रजाति की कुतिया लाली ने बीते सप्ताह एक साथ छह बच्चों को जन्म दिया था। इस पर देवीदीन के घर में खूब खुशियां मनाई गई। छठवें दिन कल रविवार रात में छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में देवीदीन वर्मा ने खूब खर्चा भी किया। बैंडबाजों के साथ ही घर के बाहर डीजे लगवाया गया।
ग्रामीणों को परोसे गए मटर पनीर और रसगुल्ले
पंडाल लगाकर रात में नाते-रिश्तेदारों और ग्रामीणों को मटर पनीर, पूड़ी, सूखी सब्जी, रसगुल्ला जैसे स्वादिष्ट पकवान परोसे गए। मेहमानों के मनोरंजन को लेकर बाहर से नर्तकियां भी बुलाई गईं। रात भर नर्तकियों ने खूब ठुमके लगाए। जिन पर खूब इनामों की बौछार हुई। देवीदीन ने बताया कि उन्होंने अपने सभी नाते-रिश्तेदारों और गांव के लोगों को न्यौता भेजा था।
उनकी पालतू कुतिया लाली ने पहली बार छह डागी को जन्म दिया था। जिसके बाद से घर में खुशी का माहौल था। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने को लेकर उन्होंने उक्त आयोजन रखा था। छठी का यह अनोखा कार्यक्रम गांव के साथ साथ आसपास क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।