Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur: डाटा फीडिंग के दौरान जवानों की मिली थी कम उम्र, 19 पीआरडी जवानों को बिठाया घर

    By Anurag MishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 05 May 2023 01:13 AM (IST)

    डाटा फीडिंग के दौरान कम उम्र में नौकरी पाने वाले 19 पीआरडी जवानों को विभाग ने घर पर बिठा दिया है और इनके सारे अभिलेखों की जांच शुरू हो गई है। जिला युव ...और पढ़ें

    Hero Image
    Hamirpur: डाटा फीडिंग के दौरान जवानों की मिली थी कम उम्र, 19 पीआरडी जवानों को बिठाया घर : जागरण

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता: डाटा फीडिंग के दौरान कम उम्र में नौकरी पाने वाले 19 पीआरडी जवानों को विभाग ने घर पर बिठा दिया है और इनके सारे अभिलेखों की जांच शुरू हो गई है। जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। इसके बाद जो भी आदेश होगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा कल्याण विभाग में 1984 से 2004 के बीच भर्ती किए गए जवानों की भर्ती प्रक्रिया के मामले में विभाग ने जांच शुरू की। इन वर्षों में कई पीआरडी जवानों की ट्रैनिंग हुई थी और उसके बाद उन्हें विभाग में तैनाती दे दी गई थी। तब से यह जवान लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।

    बीते माह शासन ने निर्देश जारी किए कि सभी पीआरडी जवानों की डाटा फीडिंग की जाए। जिस पर विभाग ने सभी पीआरडी जवानों की आनलाइन फीडिंग शुरू की। इसमें 19 पीआरडी जवान कम उम्र के मिले। जिस पर विभाग अलर्ट हुआ और इन जवानों की जन्मतिथि समेत अन्य अभिलेख जांचने शुरू कर दिए।

    इन जवानों के द्वारा लगाई गई मार्कशीट व जन्मतिथि की जांच डीआइओएस व बीएसए कार्यालय से कराई जा रही है। इस संबंध में जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि जिस समय इन जवानों ने जब ट्रेनिंग की थी तब इनकी उम्र 18 से कम थी। विभाग से मिले निर्देश के बाद जांच शुरू हुई और रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के बाद जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    जांच में कम उम्र के निकले जवान

    विभाग द्वारा दी गई सूची के अनुसार ब्रजभान सिंह, रामऔतार, रामकृष्ण, तैयब अली, अमिल कुमार, रामसनेही, उत्तम कुमार, कमलापत, रामआसरे, बच्चालाल, राकेश कुमार, जुगुल किशोर, नवल किशोर, रामदेवी, सत्यप्रकाश, रामविलास, कुंवरलाल, कालका व गोपीचंद्र शामिल हैं।

    अब तक 241 जवानों का डाटा लाक

    जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि अभी तक कुल 241 पीआरडी जवानों का डाटा आनलाइन फीड कर लाक कर दिया है। अभी करीब 14 जवान ऐसे हैं। जिनका डाटा फीड नहीं हो सका। इसके अलावा इन 19 जवानों की मुख्यालय से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।