विभाग ने जमा कराया बिल, जल्द मिलेगी आनलाइन सुविधा
संस सरीला कस्बे के डाकघर में कई वर्षों से बिजली बिल जमा न होने के कारण छह माह पूर्व

संस, सरीला : कस्बे के डाकघर में कई वर्षों से बिजली बिल जमा न होने के कारण छह माह पूर्व बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है। शनिवार को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग द्वारा बिल जमा कर दिया गया है। जिसके बाद बिजली कनेक्शन जुड़ जाने की राह आसान हो गई है।
डाकघर का कई सालों से बिजली बिल जमा न होने के कारण 1.86 लाख रुपये की बकायेदारी हो गई थी। विभाग की चेतावनी के बाद भी बिल जमा न करने के कारण छह माह पूर्व कनेक्शन काट दिया था। जिससे डाकघर के कंप्यूटरों का सीबीएस सिस्टम ठप हो गया और उपभोक्ता परेशान हैं। कनेक्शन जुड़ जाने से उपभोक्ताओं को कंप्यूटर से संबंधित सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। बिजली विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि डाकघर का बकाया बिल जमा हो गया है। शीघ्र ही कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।