मिस्त्री को गोली मारकर घायल करने में तीन नामजद समेत पांच पर FIR, दे रहे जान से मारने की धमकी
मौदहा में बाइक मिस्त्री को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। पीड़ित के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें तीन नामजद आरोपी हैं। घायल मिस्त्री अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। फरार आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

संस, जागरण . मौदहा । बाइक मिस्त्री को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं फरार आरोपित फोन करके पीड़ित परिवार को अभी भी जानमाल की धमकी दे रहे हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आरोपितों के हौसले कितने बुलंद हैं।
मौदहा कोतवाली के मुख्य बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक सवार कुछ युवकों ने बाइक मिस्त्री 25 वर्षीय अतीश व उसके भाई लक्ष्मी को जमकर हाकियों से पीटकर घायल करने के बाद तमंचे से फायर करके अतीश के कंधे पर गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने घायल को पीएचसी भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी भेजा, जहां से उसे हमीरपुर व फिर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जो अपनी जिंदगी व मौत से कानपुर के एक अस्पताल में लड़ रहा है। शनिवार को पीड़ित के भाई स्वतंत्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित नीरज पुत्र नोखेलाल निवासी रागौल, बाबू पुत्र स्व.रहमान निवासी मांचा, दिलावर पुत्र हाफिज निवासी कम्हरिया तथा दो अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि फरार आरोपित उन्हें लगातार फोन करके जानमाल की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी व दबिश दी जा रही है। किसी को भी बक्छा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।