Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में ट्रक को ओवरटेक करते समय लोडर से भिड़ी कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 11:45 PM (IST)

    संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर मंगलवार को दोपहर कानुपर-सागर हाईवे में इंगोहटा गांव के

    Hero Image
    हमीरपुर में ट्रक को ओवरटेक करते समय लोडर से भिड़ी कार

    संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : मंगलवार को दोपहर कानुपर-सागर हाईवे में इंगोहटा गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय कार सामने से आ रही लोडर से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस घटना में कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि लोडर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पुलिया के नीचे पलट गया। लोडर चालक को गंभीर चोटें लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दोपहर दो बजे के करीब हाईवे में इंगोहटा गांव के निकट छतरपुर की ओर से आ रही कार ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे लोडर से जा टकराई। घटना में कार चालक 35 वर्षीय शंकर नामदेव निवासी मनवारा थाना गौरिहार छतरपुर अपनी पत्नी 32 वर्षीय कमला नामदेव के साथ घायल हो गए। जबकि कार में सवार इनके दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए। कार से टकराने के बाद लोडर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पुलिया के नीचे जाकर पलट गया। इसमें लोडर चालक 24 वर्षीय जीतेन्द्र सविता व 19 वर्षीय सौरभ सिंह निवासी रनिया, कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शंकर नामदेव परिवार के साथ कस्बे में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जबकि लोडर गुटखा लादकर छतरपुर जा रहा था। घायलों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए हैं। फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र ने कार को किनारे खड़ा कराकर यातायात सामान्य कराया।

    सड़क हादसों में पांच घायल, रेफर

    मौदहा : क्षेत्र मेंअलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग हो गए। जिनमें तीन की हालत चिताजनक होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में मौदहा निवासी 12 वर्षीय शिवमंगल सड़क पार कर रहा था। अचानक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जो सड़क पर गिर गया। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मकराव निवासी 62 वर्षीय राम बहादुर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार घायल कर दिया। गांव के 70 वर्षीय कालीचरण ऑटो में सवार होकर भरवा सुमेरपुर की ओर जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित डंपर ने टेंपो सवार को टक्कर मार दी। रामगुलाम के गंभीर चोट आ गई। 18 वर्षीय मोनू मौदहा निवासी 45 वर्षीय अनीता को बाइक में बिठाकर बड़े चौराहे की ओर जा रहे थे। बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से रास्ते में गिर पड़े और जिससे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।