मंदिर आए युवक को बदमाशों ने खूब पीटा, जमकर लात-घूसे मारे, इतनी तेज खींचे बाल कि चोटी उखाड़ दी
हमीरपुर में एक युवक को मंदिर में पूजा करने के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटों ने बुरी तरह पीटा और उसकी चोटी भी उखाड़ दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हमीरपु। मंदिर पूजा करने गए युवक को हिस्ट्रीशीटर ने अपने बच्चों के साथ मिलकर जमकर मारा-पीटा। इतना ही नहीं, मारपीट करने वालों ने युवक की चोटी भी उखाड़ ली। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रचलित हो रहा है।
वहीं, पीड़ित युवक ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित युवक का मेडिकल कराया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे सदर कोतवाली के गौरा देवी नई बस्ती मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय पुष्पेंद्र शर्मा रोजाना की तरह गौरा देवी मंदिर पूजा करने गया था। पुष्पेंद्र ने बताया कि मंदिर गेट के सामने ही एक ई-रिक्शा लगा था और वहीं पास बैठे कुछ लोग वहां पर गांजा पी रहे थे। जिस पर उसने मंदिर गेट से ई-रिक्शा हटाने को कहा, जिससे नाराज होकर श्यामलाल निषाद ने अपने बच्चों के साथ मिलकर पूजा करने गए युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी और कुल्हाड़ी से भी हमला किया।
आरोपियों ने युवक की चोटी उखाड़ दी
इतना ही नहीं, आरोपितों ने सिर के पीछे रखी उसकी चोटी भी उखाड़ दी। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रचलित हो रहा है। घटना के बाद पीड़ित ने घर पहुंचकर सारी बात बताई। जिस पर स्वजन के साथ कोतवाली पहुंचे युवक ने तहरीर देकर कुल्हाड़ी से हमला कर मारपीट करने वाले आरोपित श्यामलाल निषाद व उसके बच्चों के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 302 किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को जान-बूझकर ठेस पहुंचाना, धारा 115(2) जानबूझकर चोट पहुंचाना तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित श्यामलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।