सावन में हुई भजन संध्या, रामधुन के साथ शुभारंभ
सावन के पहले दिन हुई भजन संध्या रामधुन के साथ हुआ शुभारंभ ...और पढ़ें

सावन में हुई भजन संध्या, रामधुन के साथ शुभारंभ
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : श्रावण मास के शुभारंभ अवसर पर मुख्यालय के हरि गेस्ट हाउस में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एकल अभियान से संबंद्ध श्री हरि कथा योजना भजन टोली के कलाकारों सुंदर भजन प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी।
भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। भजन संध्या की शुरुआत रामधुन के साथ की गई। केंद्रीय भजन टोली के प्रमुख राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में आई आडिशा की सरोजनी, लखीमपुर की रोहनी, नेपाल की जानकी, लखनऊ की शिवांगी, प्रतापगढ़ की रिंकी, कानपुर रनिया की अंकिता, झारखंड से आए जयनारायण, लखीमपुर के बालराम ने भजन संध्या के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह भजन संध्या कार्यक्रम अंचल अभियान समिति के अध्यक्ष के प्रेमदत्त दीक्षित के द्वारा आयोजित कराया गया। इस मौके पर अवधेश गुप्ता, गुलाब सिंह, पं.बृजेश कुमार बादल, अंजनी गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, राजकुमार पांडेय मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।