पंक्चर बनाने वाले की बेटी का कमाल, 10 किलो बाल से 29 दिन में पेंटिंग का वर्ल्ड रिकार्ड
हमीरपुर की बेटी पर परिवार को गर्व है। छात्रा आरती वर्मा ने अपने हुनर से वो कर दिया जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। आरती ने 10 किलोग्राम बाल से 29 दिन में पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला। दावा है कि उसे अमेरिकी फोर्ब्स संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी मिला।

संवाद सहयोगी, जागरण, राठ(हमीरपुर)। शायद ही आपको यकीन हो कि बालों से भी पेंटिंग बनाई जा सकती है। लेकिन ये सच है। बालों से न सिर्फ पेंटिंग बनाई बल्कि वर्ल्ड रिकार्ड तक कायम किया। एक पंक्चर बनाने वाले की बेटी ने के इस गजब के हुनर को देखकर हर कोई हैरान है। बधाई का तांता लगा है। दावा है कि हमीरपुर की बेटी आरती को को अमेरिकी फोर्ब्स संस्था की ओर से भी सम्मानित किया गया।
बालों की पेंटिंग से पंचर बनाने वाले की बेटी ने कस्बा सहित देश विदेश में अपना नाम रोशन कर जनपद को गौरवान्वित किया है। बुधवार को तहसील परिसर में विधायक मनीषा अनुरागी, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया सहित एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह ने छात्रा को अमेरिका की फोर्ब्स संस्था द्वारा भेजे प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है।
लाकडाउन में आया आइडिया
कस्बे के चरखारी रोड सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी छात्रा आरती वर्मा ने बताया कि वह एक मध्यम परिवार से आती है। उसके पिता साइकिल के पंचर की दुकान किए हैं। आरती वर्मा ने बताया कि वह लाकडाउन में घर पर ही बैठी थी। तभी उसे बालों से पेंटिंग बनाने का दिमाग चला। उसने घर में बालों से कुछ चित्र बनाए। बताया कि मां शारदा बालिका में आयोजित एग्जीबिशन में उसने सर के बालों से पेंटिंग बनाई थी। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र सहित कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के अलावा पर्यावरण से संबंधित पेंटिंग्स को देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए।
अनूठी कला का हर कोई कद्रदान
छात्रा आरती वर्मा की इस अनूठी कला के चलते उसे स्थानीय स्तर पर कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। इस बार उसे अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने छात्रा को सम्मानित करते हुए उनकी पेंटिंग्स को मान्यता देकर उन्हें प्रमाण पत्र भेजा है। वहीं प्रतिष्ठित अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स के द्वारा आरती वर्मा को सम्मानित किए जाने पर विधायक मनीषा अनुरागी, नगर पालिका चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, एसडीएम, सीओ ने एक कार्यक्रम आयोजित कर आरती वर्मा को सम्मानित किया। छात्रा बताया कि 10 किलो सिर के बालों से 29 दिनों में अपनी पेंटिंग्स को तैयार किया था। वर्तमान में वह लखनऊ के एक संस्थान में फाइन आर्ट में अपना एडमिशन करवा चुकी हैं।
जानें कौन हैं आरती वर्मा
छात्रा आरती वर्मा ने बताया कि उसने वर्ष 2016 में कस्बे के स्वामी विवेकानंद भारतीय विद्या पीठ से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं 2018 में इंटर मां शारदा बालिका मंदिर इंटर कालेज से किया। वर्ष 2021 में श्री अमरसिंह राजपूत मेमोरियल महाविद्यालय कैमोखर बीरा से बीए किया और 2025 में उरई के एसआर गर्ल्स कालेज से डीएलएड किया। वहीं मौजूदा समय में उसका बीएफए गोयल इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज लखनऊ में हुआ है।
हेयर सैलून से एकत्रित किया बाल
छात्रा आरती वर्मा ने बताया कि सत्र 2020 में कोराना काल में लगे लाकडाउन वह घर में डिप्रेशन में थी। एक दिन घर में बैठकर वह कैंची से अपने बालों को बारीक काट रही थी। तभी उन्हें बालों से पेंटिंग बनाने का दिमाग दौड़ा। सबसे पहले उन्होंने टाइगर की बालों से पेंटिंग बनाई थी। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों के हीरो प्रभास की पेंटिंग बनाई थी। बताया कि उन्होंने मां शारदा इंटर कालेज में 155 लंबी बालों से पेंटिंग बनाई थी। उन्होंने कस्बे के बाराखंबा स्थित एक हेयर सैलून की दुकान से बालों को एकत्रित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।