Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर महाकुंभ से लौट रही टेंपो ट्रैवलर ट्रक से भिड़ी, हिमाचल प्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 09:12 AM (IST)

    Hamirpur Accident News बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें महाकुंभ से लौट रही टेंपो ट्रैवल्स की मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस हृदय विदारक घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    Hamirpur Accident: टेंपो ट्रैवलर हादसे के बाद सड़क पर श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। राठ कोतवाली के चिल्ली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (खंड संख्या 130.6) पर महाकुंभ से लौट रही टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसमें उसमें सवार महिला सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी, 50 वर्षीय सुरेंद्र राणा शामिल हैं। यह दोनों हिमाचल प्रदेश के थाना वैजनाथ के अंतर्गत गांव कांगड़ा के रहने वाले थे। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश निवासी सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस व यूपीडा के कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया है। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया।

    सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि हादसा टेंपो ट्रैवलर के चालक को झपकी आने के कारण हुआ है। घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। हादसा शनिवार सुबह 7:30 बजे हुआ। 

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।