स्वास्थ्य विभाग के पास 75 बड़े व 80 छोटे आक्सीजन सिलिडर उपलब्ध
पास जिला अस्पताल में आक्सीनज सिलिंडर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला पुरुष व महिला अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य विभाग के पास आक्सीजन के 75 बड़े व 80 छोटे सिलिडर उपलब्ध हैं। जिनके बलबूते पर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराने में विभाग को कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं मौजूदा में इन्हें सुमेरपुर कस्बा स्थित रिमझिम इस्पात स्थित प्लांट से भरवाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके रावत ने बताया कि जनपद में आक्सीजन सिलिडरों की कालाबाजारी जैसी कोई शिकायत नहीं रही। क्योंकि पहले सिलिडर कानपुर से रिफिल कराए जाते थे। उसके बाद रिमझिम इस्पात द्वारा आक्सीजन मुहैया कराए जाने के बाद इन्हें यही से रिफिल कराया गया। मौजूदा में खपत काफी कम है। जो भी सिलिडर खाली होते है। उन्हें रिमझिम इस्पात से भरवा लिया जाता है। बताया कि विभाग के पास 75 बड़े व 80 छोटे सिलिडर उपलब्ध है। इसके अलावा अब जिला पुरुष व महिला अस्पताल समेत अन्य सीएचसी में आक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जा रहे है। जिससे अब आक्सीजन आपूर्ति को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके रावत ने बताया कि जनपद में आक्सीजन सिलिडरों की कालाबाजारी जैसी कोई शिकायत नहीं रही। क्योंकि पहले सिलिडर कानपुर से रिफिल कराए जाते थे। उसके बाद रिमझिम इस्पात द्वारा आक्सीजन मुहैया कराए जाने के बाद इन्हें यही से रिफिल कराया गया। मौजूदा में खपत काफी कम है। जो भी सिलिडर खाली होते है। उन्हें रिमझिम इस्पात से भरवा लिया जाता है। बताया कि विभाग के पास 75 बड़े व 80 छोटे सिलिडर उपलब्ध है। इसके अलावा अब जिला पुरुष व महिला अस्पताल समेत अन्य सीएचसी में आक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जा रहे है। जिससे अब आक्सीजन आपूर्ति को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।