कृषि विकास योजना से जिले में बनेंगी 251 वर्मी कंपोस्ट यूनिट
जागरण संवाददाता हमीरपुर कृषि विकास योजना के तहत जिले के 251 आबाद राजस्व गांवों में गां

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कृषि विकास योजना के तहत जिले के 251 आबाद राजस्व गांवों में गांवों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना कराई जाएगी। इसे स्थापित कराने के इच्छुक किसानों को प्रत्येक यूनिट के लागत मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक न्याय पंचायत के कम कम चार गांवों में इनका निर्माण कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने किसानों के चयन को सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं।
शासन खेतों की मिट्टी की सेहत सुधार किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। यहीं कारण है कि मिट्टी में जीवांश कार्बन की मात्रा बढ़ा उत्पादन बढ़वाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट यूनिट स्थापित कराने के निर्देश दिए गए है। जिले में 482 आबाद राजस्व गांवों के सापेक्ष 251 गांवों में इनकी स्थापना के आदेश दिए गए है। उप कृषि निदेशक डा. सरस तिवारी ने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में कम से कम चार गांवों में इनकी स्थापना कराई जानी है। बताया कि एक यूनिट स्थापना में करीब आठ हजार रुपये की लागत आती है। जिस पर किसान को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। पूर्व में भी कराई जा चुकी एक-एक यूनिट की स्थापना
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिले में जैविक खेती को बढ़ावा दे कम लागत में अच्छा उत्पादन प्राप्त करने को बीते वर्ष कृषि विकास योजना के तहत सभी गांवों में एक-एक वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना कराई गई थी। जिनसे किसान जैविक खाद प्राप्त कर रहे है। प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।