नाबार्ड से वेयर हाउस बना कमाए बेहतर लाभ
...और पढ़ें

हमीरपुर, कार्यालय प्रतिनिधि : राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक द्वारा संयुक्त देयता समूह पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें किसानों को नाबार्ड से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
गुरुवार को कृषि विभाग के प्रशिक्षण हाल में नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को उठाने की जानकारी दी गई। लीड बैंक मैनेजर पांडया ने आए किसानों को संयुक्ता देयता समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विकास प्रबंधक मोहित सांयकृत ने किसानों को जेएलसी, स्वयं सहायता समूह, वेयर हाउस आदि के बारे में बताया। उप कृषि निदेशक आरके तिवारी ने किसानों को वेयर हाउस बनाने, फसलों को सुरक्षित रखने के साथ कृषि उत्पादों से अधिक से अधिक कमाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में कई बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान इशारा श्री विकास समिति,परमलाल सेवा समिति, विद्यादेवी ग्रामीण सेवा संस्थान, आदि स्वंय सेवी संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे उपकृषि निदेशक आरके तिवारी ने की। कार्यक्रम का संचालन मोहित सांयकृत ने किया। यहा कुंज बिहारी शर्मा, राकेश गुप्ता, डा, एसके चक्रवती आदि किसान मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।