Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक विकास का मुख्य कारण है स्वस्थ शरीर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Feb 2013 09:20 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    महोबा,कार्यालय संवाददाता : बेहतर स्वास्थ्य से ही स्वास्थ मानसिक विकास होता है। यह हमारे विकास में सहायक है। यह बात जिलाधिकारी डा. काजल ने आर्शीवाद बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के शुभारंभ के मौके पर कहीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों से स्वास्थ रहने के फायदे भी पूछे। मंगलवार छह सैकड़ा से अधिक बच्चों के सापेक्ष महज 135 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज में कार्यक्रम का आगाज हुआ। उद्घाटन अंवसर पर जिलाधिकारी डा. काजल ने बच्चों से स्वास्थ रहने के फायदे पूछे। इस पर छात्रों ने बताया कि अगर वह स्वास्थ रहेंगे तो उनका मानसिक विकास भी बेहतर होगा। छात्र विष्णु ने कहा कि समाज के निर्माण में स्वास्थ्य मानसिकता का निर्माण होता है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक छात्रों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के बाद चरखारी,पनवाड़ी,जैतपुर व कबरई की स्वास्थ्य टीमों ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच की। इस दौरान 135 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। मुख्य विकास अधिकारी वाईके उपाध्याय , डीआईओएस मंशाराम पटेल,जीआईसी प्रधानाचार्य अरविंद द्विवेदी,स्वास्थ्य विभाग से डा. लाखन, डा. बीपी वर्मा, नवीन नामदेव, जयंत के साथ विद्यालय के प्रेमचंद्र अनुरागी, बृजपाल कुटार, कामता प्रसाद, रामसनेही राजपूत मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया।

    इनसेट 1

    बच्चों के लिए बिस्कुट तो कर्मचारियों को पैकेट

    महोबा : बच्चों को सुबह 10 बजे स्वास्थ्य परीक्षण की बात कह विद्यालय बुलाया गया था। योजना का उद्घाटन सुबह 11 बजे जिलाधिकारी को करना था। कार्यक्रम में स्वास्थ्य महकमे और स्कूल के स्टाफ ने लंच पैकेट से अपनी भूख मिठाई। वहीं दोपहर बाद तक चले कार्यक्रम में बच्चों को बिस्कुट का पैकेट थमा दिया गया। जो उनके लिए नाकाफी था।

    इनसेट 2

    टेंट बना वाहन स्टैंड

    महोबा : स्वास्थ्य महकमे ने पहले जीआईसी परिसर स्थित मैदान में कार्यक्रम व स्वास्थ्य परीक्षण की कार्ययोजना तैयार की थी। लेकिन मौसम के बिगड़े मिजाज देख कार्यक्रम हाल में कराया गया। लिहाजा परिसर में हजारों की लागत से लगे टेंट के नीचे वाहन खड़े हो गये।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर