Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में निर्माण कार्य में जुटे बिहार के दो मजदूर की आपस में खूनी भिड़ंत, एक की मौत; दूसरा घायल

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक निर्माणाधीन विश्वविद्यालय में दो कामगारों के बीच झगड़े में बिहार के गोलू कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गोलू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी कामगार हरिमोहन को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।  

    Hero Image

    ग्रेटर नोएडा दो मजदूर आपस में भिड़े, एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एक निर्मााणधीन विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में लगे दो कामगारों का आपस में झगड़ा हो गया। इसमें बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज गांव निवासी गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित कामगार को हिरासत में ले लिया है।

    आरोपी से पूछताछ जारी

    आरोपी की पहचान बिहार जिला मोतिहारी, थाना मरहंगी के विशनपुर वेराटांड के हरिमोहन के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।