नोएडा में निर्माण कार्य में जुटे बिहार के दो मजदूर की आपस में खूनी भिड़ंत, एक की मौत; दूसरा घायल
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक निर्माणाधीन विश्वविद्यालय में दो कामगारों के बीच झगड़े में बिहार के गोलू कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गोलू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी कामगार हरिमोहन को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

ग्रेटर नोएडा दो मजदूर आपस में भिड़े, एक की मौत।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एक निर्मााणधीन विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में लगे दो कामगारों का आपस में झगड़ा हो गया। इसमें बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज गांव निवासी गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित कामगार को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी से पूछताछ जारी
आरोपी की पहचान बिहार जिला मोतिहारी, थाना मरहंगी के विशनपुर वेराटांड के हरिमोहन के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।